टीवी पर प्रसारित होने वाले कुछ सबसे लोकप्रीय धारावाहिकों की सूची में शामिल सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ आज लाखों दर्शकों का पसंदीदा शो बन चूका है और इसी वजह से आज फैन्स के बीच यह शो ही नही बल्कि इस शो के किरदार और इन्हें निभाने वाले सितारे भी काफी पोपुलर है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी सीरियल के एक अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने किरदार से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है और फैन्स के बीच गजब की पहचान बनाई है|

ये अभिनेता कोई और नही बल्कि आसिफ शेख है जो सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार को निभाते नजर आते है| बात करें अगर इनके निभाये गये किरदार की तो अपने अनोखे एक्टिंग स्टाइल से ये लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं| इनके किरदार को मर्यादा में रहकर पड़ोसी की पत्नी के साथ फ्लर्ट करने की वजह से लोग काफी पसंद करते हैं|

आसिफ शेख की बात करें तो टीवी जगत में अपने अनोखे एक्टिंग स्टाइल से इन्होने खुद को काफी ऊंचे स्तर पर स्थापित किया है और आज इनकी गिनती इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं में की जाती है| और यह बात जानकर आपको हैरानी होगी के शो में विभूति नारायण के किरदार को निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख नें तकरीबन 300 अलग अलग किरदारों को निभाया था जो के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चूका है|

बता दे, अभिनेता नें ऐसा करते हुए अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया था, जिसके बाद ‘भाभीजी घर पर हैं’ में 300 पात्रों को निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख को लन्दन में विशेष प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

आसिफ शेख अपने अनोखे एक्टिंग स्टाइल के साथ साथ अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से भी लाखों दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं| आसिफ शेख नें अपने इस विशेष पुरस्कार की जानकारी अपने इन्स्टाग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फैन्स के साथ शेयर की थी|

अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता नें अपने उस प्रमाण पत्र की तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ अपनी सफलता की जानकारी साझा की थी जिसके साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था- |ऐसा करने के लिए आप लोगों का धन्यवाद। भाभीजी घर पर है में 300 अलग-अलग पात्रों को पार किया|।

शेयर की गयी तस्वीर में आसिफ शेख एक नीली रंग की चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं जिसमे उन्हें अपने प्रमाण पत्र के साथ पोज़ करते हुए देखा जा सकता है| इस दौरान हाथों में अपना प्रमाण पत्र पकड़े हुए अभिनेता काफी उत्साहित लग रहे हैं|

इस तस्वीर पर कमेन्ट करते हुए आसिफ को सौम्या टंडन उनकी इस सफलता पर बधाई देती हुई भी नजर आ रही हैं| बता दें सौम्य टंडन को ऑनस्क्रीन अभिनेता की पत्नी अनु के किरदार में देखा गया था|

बात करें अगर आसिफ के एक्टिंग कैरियर की तो इन्होने इसकी शुरुआत साल 1984 में की थी और सबसे पहली बार इन्हें सीरियल ‘हम लोग’ में देखा गया था| और अगर बात करें इनके आगे के करियर की तो इन्होने अपने करियर में सीरिअल्स के साथ साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है|

 

By Anisha