आजकल जमाना सोशल मीडिया का है और इस डिजिटल युग में हमे आये दिन कोई न कोई नयी और दिलचस्प खबरे सुनने और देखने को मिलती रहती है और आज हम आपको रंजीत सिंह की कहानी बताते वाले है और इनकी कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है और इन दिनों रंजीत सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है |कहते है जब किसी काम को करने की चाहत मन में हो और इन्सना पूरी मेहनत और लगन से उस काम में जुट जाता है |तब पूरी कायनात उस इन्सान का साथ देती है और उसे उसका लक्ष्य हांसिल जरुर होता है और ऐसा ही कुछ रंजीत के साथ भी हुआ है और इन्होने अपने दृढ़संकल्प और कुछ की चाहत से आज जयपुर से स्विटजरलैंडतक का सफर तय कर लिया है और कई लोगो के ये आज रंजीत एक प्रेरणा बन चुके है |

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रंजीत का बचपन बहुत ही गरीबी में बिता है और  इनका रंग का काफी सांवला है जिस वजह से ये बचपन से ही लोगो के ताने सुनते आये है और जब लोग इनके रंग को लेकर इनका मजाक बनाने थे तब रंजीत को बहुत गुस्सा आता था पर आज रंजीत जिस मुकाम को हांसिल किये है वहां पहुँचने के बाद अब वो एक सम्मान से भरी हुई जिंदगी जी रहे है और आज लोग इनकी काफी इज्जत भी करते है |

रंजीत जो की कभी जयपुर की गलियों में भटकते थे वो आज स्विटजरलैंड के जिनेवा में रहते है और अब वो एक रेस्ट्रां में काम करते है और जल्द ही रंजीत अपने खुद का रेस्ट्रां भी खोलने वाले है |इसके साथ ही रंजीत अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते है और इस चैनल के माध्यम से वो लोगो को खुबसूरत जगहों की सारी कराते है और अब उनका करियर भी काफी अच्छा चल रहा है |

गौरतलब है की रंजीत के घर की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से महज 16 साल की उम्र में ही रंजीत ऑटोरिक्शा चलाना शुरू कर दिए थे और रंजीत ने बताया था की जब वो ऑटोरिक्शा चलाते थे तब उनके कई साथी ड्राईवर इंग्लिश, फ्रेंच, स्पैनिश भाषा में टूरिस्ट से बात करते थे जिस वजह से टूरिस्ट उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे और उनकी कमाई भी अच्छी खासी होने लगी थी और ये देखर रंजीत भी अंग्रेजी भासा सिखने का प्रयास करने लगे थे |

काफी मेहनत के बाद रंजीत अंग्रेजी भाषा बोलना और समझना थोड़ा थोड़ा सीख गये और गाइड के रूप में रंजीत फॉरेनर्स को राजस्थान घुमाने लगे और अच्छे पैसे कमाने लगे थे और इसी दौरान रंजीत की मुलाकात एक विदेशी महिला से हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गयी जिसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और तब रंजीत और उस विदेशी महिला ने एक दुसरे से शादी रचा ली और 10वीं फेल रंजीत की जिंदगी काफी बदल गयी |बता दे रंजीत ने साल 2014 में शादी रचाई थी और आज इस कपल का एक बच्चा भी है और दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है |वही इन दिनों रंजीत अपने परिवार के साथ जिनेवा में रहते हैं और बेहद ही ख़ुशी से अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे है |

By Anisha