बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपनी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को लेकर इन दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में बने हुए हैं और बीते वक्त में भी अभिनेता को अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी अधिक चर्चाओं में देखा गया था| फिल्म की बात करें तो इसमें दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा भी नजर आए हैं, जो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की ही मुंह बोली बहन अर्पिता खान के पति हैं|

आयुष शर्मा की बात करें तो उन्हें इस फिल्म में एक विलेन के रूप में देखा गया है| इस फिल्म से पहले आयुष शर्मा को बीते साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म लवयात्री में देखा गया था| इन दोनों ही फिल्मों में आयुष शर्मा को दो काफी अलग तरह के किरदारों में देखा गया था, जिस वजह से इन दिनों अभिनेता काफी अधिक चर्चा का विषय बने हुए हैं और फैंस के बीच अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर इन दिनों अभिनेता बातचीत का विषय बने हुए हैं|

पर अगर असल जिंदगी की बात करें तो आयुष शर्मा को एक अभिनेता से अधिक सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति के रूप में जाना जाता है| साथ ही कई लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि आज वह जिस भी मुकाम पर हैं और उनके पास जो कुछ भी मौजूद है, वह सलमान खान की देन है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं…

लोगों के नजरिए के बारे में की बात

जैसा कि हमने आपको बता रखा है, असल जिंदगी में आयुष शर्मा ने सलमान खान की मोरी बहन अर्पिता खान संग शादी रचाई है| ऐसे में कई बार आयु शर्मा को इस बात को लेकर ट्रोल किया जाता है| हालांकि उन्होंने अभी नकारात्मक बातों का सामना करना सीख लिया है, और वह इन बातों को अब एक पॉजिटिव वे में लेते हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था|

आयुष शर्मा – मैं कोई खाली हाथ नहीं हूं

मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी में काफी कुछ हुआ है| आगे उन्होंने बताया कि लोगों ने देखते हुए ऐसा बोलते हैं किचन छोटे-मोटे रोल करने के बावजूद महंगी कारें खरीद लेते हैं, पर यह सब देखने के बाद लोग ऐसा कहते हैं के उन्हें यह सलमान खान ने ही दी होगी| आयुष ने बताया कि अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि आज उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसमें सलमान खान का ही हाथ है| अंत में उन्होंने बस इतना ही कहा की उनके पास खुद के भी पैसे हैं और वह कोई खाली हाथ नहीं है| हालांकि उन्हें इन आलोचनाओं ने थोड़ा पॉजिटिव जरूर बनाया है|

निगेटिविटी को हेल्दी तरीके से लेना सीखा

ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, जिसे वह लोगों को गलत साबित करने के लिए अपने काम में और मेहनत करते हैं| साथ ही उन्होंने बताया कि पहले ऐसा नहीं होता था और उन्हें ऐसा लगता था जैसे हर पिता के साथ शादी करके उन्होंने कोई गलती की है| लेकिन अब उनकी सोचने की दिशा पूरी तरह बदल चुकी है|

By Anisha