हमारे हिंदी सिनेमा  जगत में कई ऐसी नामचीन अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया है और लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज की है और बॉलीवुड  में  कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद है जिनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ है लेकिन हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए इन अभिनेत्रियों ने अपना नाम हिंदू रखा और  अपने इसी नाम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन  हसीनाओं  का नाम शामिल है

मधुबाला –

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और नामचीन अभिनेत्री मधुबाला का चेहरा आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में बसा हुआ है और  मधुबाला ने अपने शानदार अभिनय और अपनी  खूबसूरती से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज की है और आपको बता दें हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की  जानी मानी अभिनेत्री मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहन देहलवी था और  फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले मधुबाला अपने इसी नाम से जानी जाती थी लेकिन जैसे ही वो  हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कामयाबी की  सीढियाँ  चलने लगी वैसे ही देविका रानी के कहने पर मुमताज जेहन दहलवी ने  अपना नाम बदल कर मधुबाला कर दिया और अपने इसी नाम से मधुबाला बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हुई है क|

मीना कुमारी-

हिंदी सिनेमा जगत की ट्रेजडी  क्वीन कही जाने वाली  अभिनेत्री मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और मीना कुमारी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था  और इनका असली नाम मेहजबीन बानो था लेकिन जब  महजबीन बानो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखी  डायरेक्टर विजय भट्ट के कहने पर मेहजबीन बानो ने अपना नाम बदल कर मीना कुमारी रख लिया और इसी नाम से मीना कुमारी इंडस्ट्री में बेहद मशहूर हुई है|

मान्यता दत्त-

बॉलीवुड के  दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और मान्यता दत्त एक समय में बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थी और  मान्यता दत्त एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है इनका असली नाम दिलनवाज शेख है  लेकिन फिल्मों में आने के बाद दिलनवाज शेख ने  अपना नाम बदल कर मान्यता दत्त कर लिया  था  और आज मान्यता अपने इसी नाम से मशहूर हुई है|

मन्दाकिनी-

फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में  बोल्ड सीन  देकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और मंदाकिनी का  असली नाम  यासमीन था और इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले  यासमीन ने अपना नाम बदल कर मंदाकिनी रख लिया और इसी नाम से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मंदाकिनी ने खूब नाम और शोहरत कमाया है|

रीना रॉय-

80 के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रीना रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और रीना रॉय के पिता  जहां मुस्लिम थे तो  वही इनकी मां हिंदू थी और रीना रॉय का असली नाम  सायरा अली था लेकिन जब उनके माता-पिता एक दूसरे से तलाक लिए तब  इनकी माँ ने  अपने सभी बच्चों का नाम हिंदू  रख दिया और  रीना रॉय नाम भी रीना की मां ने ही उन्हें दिया था और  रीना रॉय अपने इसी नाम से इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की है|

तब्बू-

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा तब्बू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और तब्बू भी एक मुस्लिम परिवार से नाता  रखती हैं और इनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है  लेकिन अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने से पहले तबस्सुम फातिमा हाशमी ने  अपना नाम बदल कर तब्बू   रख लिया और आज तब्बू अपने इसी नाम से इंडस्ट्री में पापुलैरिटी हासिल की है|

नेहा –

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेई की पत्नी नेहा भी बॉलीवुड  अभिनेत्री रह चुकी हैं और नेहा का नाम पहले  शबाना रजा हुआ करता था  और  लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शबाना रजा ने अपना नाम बदल कर नेहा रख लिया था और  साल 2006 में  नेहा ने मनोज बाजपेई के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद से ही नेहा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं|

By Anisha