हममें से हर कोई हंसना चाहता है लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भला कौन तनाव मुक्त रहता है, यही वजह है कि लोग चाहकर भी हंस नहीं पाते हैं। वैसे आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो कि आपको खुब हंसाने वाले हैं।

पप्पू को एक बार मुगलों के सैनिकों ने बेअदबी के जुर्म में
पकड़ लिया और उसे अपने बादशाह के पास ले गए।
बादशाह – इसने अपराध किया है तो इसे बंदी बना दिया जाए।
पप्पू – नहीं, नहीं जहां पनाह..
रहम फरमाइए, मुझे बंदा ही रहने दिया जाए!

रमेश- बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सुरेश- हमेशा फोन में लगा रहता है रमेश- सॉरी यार
सुरेश- तू जब फ्री होता है तो क्या करता है ..? रमेश- फोन चार्ज करता हूं
सुरेश- और फ्री कब होता है
रमेश- जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है .. सुरेश बेहोश

 

चिंटू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
मिंटू- पता नहीं, तुम बताओ?
चिंटू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।

 

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
चिंटू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो…

 

पत्नी- आपने कुछ सुना…
पति- क्या…?
पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था..

 

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां

 

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ।
पप्पू- आम, केला, अमरूद।
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ।
पप्पू- एक दर्जन केले।

“दिल्ली में कुतुब मिनार है”उस समय पप्पू क्लास में सो रहा था…
टीचर – उसके पास गई औरउसका कान पकड़ कर पूछी –
बोल तो, मैंने अभी क्या कहा था?
पप्पू – दिल्ली में कुत्ता बीमार है।

 

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं।
समझ में नहीं आता है क्या?

सब्जीवाला- भैया, मैडम जी इंग्लिश मीडियम से पढ़ी हैं क्या…?
पति- आश्चर्यचकित होते हुए- हां लेकिन तुम्हे कैसे पता…?
सब्जीवाला- क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं।

 

संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला,
“अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।  संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।

संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।

संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा,
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!

By Akash