बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और नामी म्यूजिक लेबल टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| भूषण कुमार की बात करें तो, वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने सिंगर गुलशन कुमार के बेटे हैं, जिन्होंने टी सीरीज की नींव रखी थी| और आज उनकी म्यूजिक कंपनी ने ना केवल गजब की सफलता हासिल की है बल्कि देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल की है|
बात करें अगर असल जिंदगी की, तो भूषण कुमार ने एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार को अपने हमसफर के रूप में चुना है, लेकिन दिव्या खोसला कुमार को अपने हमसफर के रूप में पाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्हीं दोनों सितारों की लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो कि किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है…
कम उम्र में पिता की विरासत को संभाला
सबसे पहले अगर कैरियर की बात करें तो, भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार उस वक्त इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए, जब उनके बेटे की उम्र काफी कम थी| और इसी वजह से भूषण कुमार को काफी कम उम्र में टी सीरीज कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालना पड़ा|
वहीं दूसरी तरफ अगर बात करे दिव्या खोसला कुमार की, तो वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं| उन्होंने फिल्म यारियां के निर्देशन से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अपने फिल्म सनम रे से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल हुई| बताते चलें, दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड में आने से पहले पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस भी हुआ करती थी|
दिव्या से फिल्म के सेट पर मिले थे भूषण
अनिल शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में दिव्या खोसला कुमार एक एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थी, और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार दिव्या के साथ भूषण कुमार की मुलाकात हुई थी|
भूषण को दिव्या को मनाने में लगा था काफी वक्त
भूषण कुमार पहली ही नजर में दिव्या खोसला पर दिल हार बैठे थे, और इसी वजह से कई बार काम के सिलसिले में वह एक दूसरे से मिलते थे| इसके बाद धीरे-धीरे मोबाइल पर इन दोनों की चैटिंग शुरू हो गई| धीरे-धीरे बातचीत ने कुछ वक्त तक दिव्या ने उनकी मैसेजेस की रिप्लाई किए, पर फिर वह धीरे-धीरे पीछे हटने लगे| क्योंकि वह पंजाबी कंजरवेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती थी फिल्मी दुनिया के हमें लड़के के साथ रिलेशनशिप रखने या उनके करीब जाने में वो खुद से सहमत नही थी|
पर वहीं दूसरी तरफ भूषण कुमार इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे, और इसी वजह से उन्होंने अपने कजिन ब्रदर अजय कपूर को दिल्ली में रहने वाली दिव्या के घर पर फिर यह पता लगाने के लिए भेजा था, कि वह उनके मैसेज का रिप्लाई क्यों नहीं कर रही हैं| यह सब जानने के बाद दिव्य को इस बात का एहसास हुआ कि भूषण कुमार उनसे कितना प्यार करते हैं|
इसके बाद भूषण कुमार ने अपनी बहन के जरिए दिव्या के परिवार के पास शादी का आमंत्रण भेजा, और फिर दोनों की मुलाकात हुई| इसके बाद साल 2005 में आखिरकार की दोनों शादी के बंधन में बंध गए|