दुनिया भर के सबसे अमीर और रईस लोगों की लिस्ट में नजर आने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| बिल गेट्स के पास आज अरबों की दौलत मौजूद है पर आज भी इन्हें काफी साधारण रहन-सहन के साथ अपना जीवन व्यतीत करते देखा जाता है| असल जिंदगी की बात करें तो बिल गेट्स ने मिलिंडा गेट्स संग शादी की थी और इस शादी से बिल गेट्स की एक बेटी हुई थी जिनका नाम जेनिफर गेट्स है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम जेनिफर गेट्स के बारे में ही बात करने जा रहे हैं|

जेनिफर गेट्स की बात करें तो इन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नायल नसार संग इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ बीते शनिवार के दिन शादी की है| जेनिफर गेट की है शादी न्यूयॉर्क के वेस्ट चेस्टर में हुई है| बता दे, न्यूयॉर्क के वेस्ट चेस्टर में 142 एकड़ का एक बड़ा गेट्स फैमिली फार्म मौजूद है़ जहां पर शादी का यह फंक्शन रखा गया था| जानकारी के लिए बता दें पिछले साल ही जेनिफर गेट्स ने अपने बॉयफ्रेंड नायल नसार संग सगाई की थी|

मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई शादी

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक निजी समारोह में जेनिफर गेट्स की है शादी हुई है| शादी समारोह के दौरान जेनिफर गेट्स को एक सफेद वेडिंग गाउन में अपने ब्राइडमेट्स के साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए देखा गया था| बता दे जेनिफर ने अपने लिए खास तरह से अपनी वेडिंग ड्रेस डिजाइन करवाई थी जिसे अमेरिका के मशहूर फैशन डिजाइनर वेरा वैंग द्वारा डिजाइन किया गया था|

वेरा वैंग की डिजाइनर ड्रेस पहने दिखीं जेनिफर

जेनिफर गेट्स की शादी की तस्वीरों को वेरा वैंग ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया था जिनमें जेनिफर अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थी| बता दे, जेनिफर की शादी हुई है उस जगह को बिल गेट्स ने स्नातक पूरी होने के बाद पूरे 15.82 मिलियन डॉलर्स मैं खरीदा था जिसे बेटी की शादी के मौके पर उन्होंने बेहद ख़ूबसूरती से डेकोरेट कराया था|

शादी में शामिल हुए करीबी रिश्तेदार

जैसा कि हमने आपको बता रखा है शादी के समारोह के दौरान सिर्फ परिवार के कुछ करीबी लोगों को ही इस वेडिंग फंक्शन में शामिल किया गया था| शादी में बिल गेट्स, उनकी एक्स वाइफ मेलिंडा गेट्स, रोरी और बहन फोबे शामिल हुईं। और साथ ही बिल गेट्स की सौतेली माँ मिमी गार्डनर गेट्स भी इस फंक्शन में शामिल हुई थी| इनके अलावा नायल के परिवार के भी कुछ करीबी लोग ही शादी में शामिल हुए थे|

शादी में 2 मिलियन डॉलर खर्च की उम्मीद

वोग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है के शादी के समारोह की शुरुआत कातब अल किताब के साथ हुई थी, जो कि इस्लामी विवाह समारोह है। इस समारोह में सिर जेनिफर और नायल के नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी में गेट परिवार ने तकरीबन 2 मिलीयन डॉलर्स खर्च किए हैं| हालांकि अभी पुख्ता तौर पर शादी में कितना खर्च हुआ है इस बात की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है|

By Akash