जोक्स : पत्नी ऑफिस से थोड़ा जल्दी घर आ गयी , और वो दबे पांव सीधे अपने बेडरूम में चली गयी और फिर जो हुआ वो जानकर हंसी रोक नहीं पाएंगे

दोस्तों आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने अपने काम के पीछे भाग रहा है और ऐसे में लोगो में लोग अपने जीवन में दो पल सुकून के जीना तो जैसे तो भूल ही गये है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना की तरह के बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है और इन जोक्स को पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

मास्टर जी – नीम हकीम खतरा-ए-जान का
क्या अर्थ होता है…?
चिंपू – इसका मतलब है कि ऐ हकीम,
तू नीम के पेड़ पर मत चढ़, तेरी जान को खतरा है…!

 

पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा –
मेरा आधा सर दुख रहा है…!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा…!
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है…!

पप्पू – उधार लेने के बाद आदमी ‘विक्रम लैंडर’ हो जाता है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू – रहता तो पृथ्वी की कक्षा में ही है,
लेकिन संपर्क टूट जाता है…!

 

पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा – यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या…?
पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा – ये डी.पी. क्या होती है…?
गप्पू बोला – डी.पी. यानी धर्म पत्नी,
कह कर भाग गया…!
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है…!

 

पप्पू – बेकार ही कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं,
मेरी वाली तो रोज मानती है…!
गप्पू – अच्छा, क्या बोलती है…?
पप्पू – कहती है, गलती हो गई तुमसे शादी करके…!

एक दर्जी बस में चढ़ा…
उसके पास फोन आया और उसने उठाते ही बोला
तू हाथ काट कर रख…!
गला मैं आकर काटूंगा…!
इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गई…!

 

संता – यार हम लोग हिन्दी बोलतें है’
इंग्लिश बोलतें है
लेकिन मैथ क्यो नही ???
बंता- ज्यादा 3-5 मत कर 9-2-11 होजा
वरना 4-5 मार दूंगा तो
36 के 6 रह जाएगा… समझा!!!

 

संता का प्रीतो से झगड़ा हो गया,
संता बीवी से परेशान हो गया
संता पप्पू से- बेटा कभी शादी मत करना,
ये बड़ी मुसीबत कर देती हैं
पप्पू – ठीक है, पापा मैं कभी शादी नहीं करूँगा,
और अपने बच्चों को भी यही सलाह दूँगा

 

एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?
भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड…

 

प्रेमिका – तुम क्या कर रहे हो,प्रेमी – मच्छर मार रहा हूं
प्रेमिका – कितने मच्छर मारे
प्रेमी – अभी तक 5 मारे 3 फीमेल और 2 मेल,
प्रेमिका – कैसे पता चला मेल है या फीमेल है,
प्रेमी – 3 आईने के पास बैठे थे और दो बीयर के पास

शादी की पहली रात को पप्पू की पत्नी शरमाते हुए पप्पू से बोली –
आज से आप मेरे प्राणनाथ हो और मैं आपके चरणों की दासी हूं स्वामी ,
कुछ समय बाद क्या होता है, पप्पू का दोस्त पप्पू को मिल जाता है,
दोस्त पप्पू से – पप्पू भाई आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है ,
पप्पू – मैं बन गया चरण दास और मेरी पत्नी मेरे प्राणों की प्यासी

 

 

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago