Categories: बॉलीवुड

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कभी होते थे 200 किलो के , इस तरह 98 किलो वजन घटाकर हुए फैट टू फिट ,देखें तस्वीरे

बॉलीवुड के मशहूर और टॉप कोरियोग्राफर्स में शुमार गणेश आचार्य नें अपने करियर में रणवीर सिंह और गोविंदा जैसे कई जाने माने अभिनेताओं को कोरियोग्राफ किया है| 14 जून,1971 को चेन्नई में जन्में गणेश में बचपन के दिनों में ही उनकी बहन कमला आचार्य से डांस की नीव रख दी थी जिससे वक्त के साथ डांस की तरह उनका झुकाव बढ़ता चला गया| इसके बाद वक्त के साथ डांस में बढ़ते इंटरेस्ट के चलते इन्होने कमला को उनका असिस्टेंट बनकर ज्वाइन कर लिया |

इसके बाद महज़ 12 साल की उम्र में ही गणेश नें अपना एक खुद का डांस ग्रुप भी तैयार ककरके पूरे 98 किलो वजहर लिया और डांस की चाहत उनमे इस कदर बढती रही के 19 साल की उम्र तक पहुँचते पहुँचते गणेश को लोग उनके नाम से जानने लगे| पर आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको गणेश की जिंदगी के एक ऐसे वक्त के बारे में बताने जा रहे है जब इन्हें देखकर यह कहना भी मुश्किल होता था के ये भविष्य में इतने मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर बनने वाले है|

बता दें के उस समय गणेश का वजन तकरीबन 200 किलो हुआ करता था पर अपनी कड़ी मेहनत और डांस के लिए लगन के दम पर इन्होने अपने वजन को कम कर लिया और इन्होने वर्कआउट के जरिये पूरे 98 किलो वेट को लूज किया| इसके लिए इन्होने जमकर वर्कआउट किया और इसके तकरीबन 15 दिनों को इन्होने सिर्फ तैरना सीखते हुए बिताया था| साथ ही इन्होने बताया के ट्रेनर अजय नायडू नें भी इस सब में इनका भरपूर साथ दिया था|

इसके अलावा गणेश आचार्य ने बताया के महज़ 75 मिनट में वर्कआउट के दौरान ये 11 अलग-अलग एक्सरसाइज करते थे जिससे 200 किलो वजन से 85 किलो वजन का सफर इन्होने डेढ़ सालों में तय किया| वहीँ वजह घटने पर बात करते हुए गणेश नें ये भी बताया था के इसे इनकी एनर्जी में काफी इजाफा हुआ है और डांस में भी ये खुद को पहले से काफी एनर्जेटिक महसूस कर रहे थे|

इसके अलावा अगर फिल्म जगत में इनके सफर का रुख करें तो हम आपको बता दें के इन्होने फिल्म अनाम के जरिये साल 1992 में अपने करियर की शुरुआत की थी| और अगर इनकी बड़ी उपलब्धियों पर नजर डालें तो फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के मशहूर सोंग ‘हवन करेंगे’ के लिए इन्होने कोरियोग्राफी का नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था|

वहीँ अगर इनके इस बढ़े हुए वजन की वजह को लेकर जब इनसे इंटरव्यू में सवाल किये गये तो गणेश नें बताया के एक फिल्म के लिए इन्होने अपने वजह को तकरीबन 30 से 40 किलो तक बढाया था| इस फिल्म के लिए गणेश नें अपना वजह तकरीबन 200 तक किया था पर जब बाद में फिटनेस की बात आई तो इन्होने खुद पर ध्यान देकर अपना वजन कम किया|

हालाँकि गणेश अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी अब ये काफी एक्टिव रहते हैं| यहाँ गणेश अक्सर ही अपने तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते रहते हैं| और उनके साथ साथ गणेश अपने वर्कआउट और फिजिकल ट्रेनिंग की भी वीडियोस शेयर करते नजर आते है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago