फिल्म जगत से जुड़े सितारों की बात करें तो यह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों को लेकर अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं और साथ ही अपने लव अफेयर्स और रिलेशनशिप से जुड़ी खबरों को लेकर भी इन्हें काफी अधिक चर्चाओं में देखा जाता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको हिंदी फिल्म जगत के कुछ ऐसी सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने असल जिंदगी में कई शादियां की हैं लेकिन इनकी उम्र और उनके पार्टनर की उम्र में एक बड़ा फासला देखने को मिलता है| तो चलिए हम आपको एक एक करके इन सितारों और इनकी शादियों के बारे में बताते हैं…

सैफ अली खान

इसमें सबसे पहला नाम पटौदी नवाब सैफ अली खान का है जिन्होंने असल जिंदगी में कुल 2 शादियां रचाई हैं| इनमें सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह के साथ साल 1991 में हुई थी और उन दिनों सैफ अली खान की दूसरी पत्नी बनी एक्ट्रेस करीना कपूर सिर्फ 11 सालों की थी| जानकारी के लिए बता दें, करीना कपूर और सैफ अली खान साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे|

धर्मेन्द्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने असल जिंदगी में कुल 2 शादियां रचाई हैं| धर्मेंद्र की बात करें तो इन्होंने साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ अपनी पहली शादी रचाई थी| उस दौरान धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनी हेमा मालिनी की उम्र सिर्फ 6 साल ही थी जिनके साथ बाद में धर्मेंद्र ने साल 1979 में शादी की थी|

जावेद अख्तर

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जावेद अख्तर ने साल 1972 में हनी ईरानी के साथ शादी की थी लेकिन इनकी यह शादी कुछ ही वक्त तक चल सके और फिर इनका रिश्ता टूट गया| इसके बाद इन्होंने साल 1984 में शबाना आजमी के साथ शादी की थी| पर हम आपको बता दें, इन दोनों सितारों की उम्र में लगभग 5 सालों का अंतर है|

किशोर कुमार

इस लिस्ट में अगला नाम हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर किशोर कुमार का है जिन्होंने अपनी असल जिंदगी में कुल 4 शादियां की थी| जिनमें सबसे पहली बार इन्होंने साल 1951 में रूमा गुहा ठाकुरता के साथ शादी की थी| और फिर साल 1960 में इन्होंने मधुबाला के साथ दूसरी शादी रचाई थी| इसके बाद उन्होंने साल 1976 में तीसरी बार योगिता बाली के साथ शादी की थी| और अंत में इन्होंने लेना चंदावरकर के साथ 1980 में चौथी बार शादी की थी| और आपको यह बात जानकर हैरानी होगी के इस साल 1951 में किशोर कुमार की पहली शादी हुई थी, उसके ठीक 1 साल पहले 1950 में लीना चंदावरकर का जन्म हुआ था|

कबीर बेदी

इस लिस्ट में आखरी नाम अभिनेता कबीर बेदी का है जिन्होंने साल 1969 में प्रतिमा बेदी के साथ पहली बार शादी रचाई थी| असल जिंदगी की बात करें तो, इन्होंने भी कुल 4 शादियां की थी जिनमें इन्होंने साल 1975 में चौथी बार परवीन दोसांज के साथ शादी की थी| बता दे कबीर बेदी की पहली शादी के दौरान परवीन की उम्र महज 6 साल थी|

By Akash