Categories: बॉलीवुड

मिलिए बॉलीवुड के उन 6 दिग्गज सितारों से जो अभिनय की दुनिया में आने से पहले भारतीय सेना में मेजर और कर्नल रहकर किये है देश की सेवा

हिंदी फिल्म जगत के सितारों की बात करें तो, आज हमारे बीच ऐसे कई सितारे मौजूद हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले किन्हीं अन्य क्षेत्रों में भी काम किया है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्टिंग की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जो एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा बनने से पहले देश की सेवा भी कर चुके हैं| और इन्हें कुछ सितारे तो ऐसे भी मौजूद हैं, जो भारतीय सेना में कर्नल और मेजर जैसे अहम पदों पर भी कार्यरत रहे हैं|

बिक्रमजीत कंवरपाल

जंजीर और डॉन जैसी कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की बात करें तो, कभी लोगों को यह बात पता है कि वह भारतीय सेना के एक रिटायर्ड मेजर हैं| बता दे, साल 2002 में अपनी रिटायरमेंट के बाद उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म पेज 3 के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था| हालांकि आज अभिनेता विक्रमजीत कंवरपाल हमारे बीच मौजूद नहीं है, क्योंकि बीते साल 2021 में कोविड-19 के चलते वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|

रुद्रशिश मजूमदार

तकरीबन 7 सालों तक देश की सेवा में तत्पर रहे मेजर रुद्रशिश मजूमदार को एक्टर के रूप में कम ही लोग जानते हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन्हें सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे में देखा जा चुका है, और अभिनेता को लेकर ऐसी खबरें हैं कि आने वाले दिनों में वह शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी में भी नजर आने वाले हैं| साथ ही बताते चलें, अभिनेता रुद्रशीष को कई टीवी कमर्शियल और म्यूजिक वीडियोस में भी देखा जा चुका है|

गूफी पेंटल

टीवी के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में शकुनी मामा के किरदार को निभा कर घर-घर में अपनी एक अहम पहचान रखने वाले अभिनेता गूफी पेंटल असल जिंदगी में भारतीय सेना में बतौर कैप्टन कार्यरत रह चुके हैं| और इसके अलावा, उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है|

रहमान

हिंदी फिल्म जगत के दिवंगत अभिनेता रहमान मैं 40 से 60 के दशक के बीच कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनमें बड़ी बहन, गीत, प्यासा, परदेस और वक्त जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल इंडियन एयर फोर्स में बतौर पायलट रहमान ने सेवाएं दी हैं|

आनंद बक्शी

कई प्यारे और सदाबहार गानों के बोल देकर अमर हो चुके बॉलीवुड के दिवंगत गीतकार आनंद बक्शी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| आनंद बक्शी की बात करें तो जम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि वह गैरकानूनी कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कार्यरत रह चुके हैं|

मोहनलाल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में बीते साल 2009 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त की है| और इन्हें साल 2010 में कानपुर मैं टेरिटोरियल आर्मी की 122 वी इन्फेंट्री बटालियन की पोस्ट कमीशन मैं देखा गया था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago