बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मे बिना गाने के अधूरी मानी जाती है और ये गाने इन फिल्मो में जान डाल देते है और आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड में 15 सबसे टॉप के सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे है और साथ ही इनकी फीस के बारे में भी अपोक जानकारी देने वाले है तो आये देखते है कौन कौन से नाम शामिल है इस लिस्ट में
कई गानों में अपनी अनोखी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन आज किसी पहचान की मोहताज़ नही है” आज की कहें तो नीति एक गाने के तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये लेती हैं”
एक बार फिल्म के अभिनेता को शायद लोगों का प्यार न मिले पर अंकित को उनके गानों की बराबर तारीफें मिल जाती है” बता दें के अंकित भी एक गाने के 4 से 5 लाख रुपये लेते हैं”
स्लो और फ़ास्ट दोनों तरह की बीट्स पर बखूबी गाने गा लेने वाले सिंगर बेनी दयाल भी आज एक मशहूर सिंगर बन चुके हे और आज ये एक गाने के तकरीबन 6 लाख रुपये तक लेते है”
मोहित चौहान की आवाज़ में जो गहराई है वो लाखों दिलों पर राज करती है और यही कारण है के आज मोहित महज़ एक गाने के 6 से 7 लाख रुपये लेते हैं”
बॉलीवुड की सबसे अधिक मशहूर न्यू सिंगिंग सेंसेशन है नेहा कक्कड़ जो अपने गानों के लिए 8 से 10 लाख रुपयों तक चार्ज करती हैं”
खासतौर पर अपने सैड सोंग्स के लिए जाने जाने वाले सिंगर आतिफ असलम एक गाने के लिए तकरीबन 9 लाख रुपये चार्ज करते हैं”
अक्सर ही अपने गानों को एक एनेर्गेटिक और मस्ती भरे अंदाज़ में गाने वाले सिंगर सुखविंदर सिंह एक गाने के लगभग 9 से 10 लाख रुपये लेते है”
80 और 90 के जाने माने सिंगर हैं सोनू निगम जिनका शायद ही कोई ऐसा गाना होगा जो फ्लॉप हुआ हो” बता दें के सोनू अपने एक गाने के लिए लगभग 9 से 10 लाख रुपये लेते है”
विशाल ददलानी एक सिंगर होने के साथ साथ एक बेहद टैलेंटेड कम्पोजर भी है और इसी के चलते ये भी गानों के लिए तकरीबन 10 लाख तक चार्ज करते हैं”
फिल्म इंडस्ट्री की फीमेल सिंगर की लिस्ट में काफी उपर नजर आने वाली सिंगर हैं सुनिधि चौहान जो अपने गानों के लिए 11 लाख तक ले चुकी हैं”
मीट ब्रोस के नाम से जाने जाने वाले ये ब्रदर्स गानों को गाने के साथ उनकी क्म्पोसिंग भी कर देते हैं” और इनकी एक गाने की फीस लगभग 12 से 13 लाख है”
एक बार फिल्म क्फ्लोप हो सकती है पर उसी फिल्म में गाया गया अरिजीत सिंह का gaana फ्लॉप हो यह लगभग नामुमकिन सा है” और ऐसे में अरिजीत अपने एक गाने के लिए तकरीबन 13 लाख रुपये तक फीस लेते है”
अक्सर गानों को एक पंजाबी स्न्दाज़ में गाने वाले सिंगर मिका सिंग भी इस लिस्ट में है और ये अपने गानों के लिए लगभग 12 से 13 लाख लेते हैं”
देश भर के टीनएजर्स की जुबान पर छाया हुआ नाम है हनी सिंह और ये अपने सिर्फ एक सोंग के लिए तकरीबन 15 लाख तक लेते हैं”
लाखों दिलों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली सिंगर श्रेया घोषाल भी आज इंडस्ट्री की बेहद जानी मानी सिंगर बन चुकी हैं” और आज ये महज़ एक गाने के लिए 18 से 20 लाख तक चार्ज करती है” और ये बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर बन चुकी है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…