Categories: बॉलीवुड

इन 6 फिल्मो का नाम रखा गया है सप्ताह के दिनों पर , SUNDAY से लेकर A Wednesday तक का नाम है शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रही है और इन फिल्मों की कहानी ही नहीं बल्कि गाने भी काफी यूनिक होते हैं| वही बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी बनी है जो कि अपने यूनिक और अनोखे नाम की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर और सुपरहिट हुई है और आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम सप्ताह के 7 दिनों पर रखा गया है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है

1- Sunday

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म संडे(SUNDAY) का नाम सप्ताह के दिनों पर रखा गया था | इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी, आयशा टाकिया और इरफान खान नजर आए थे| फिल्म संडे की कहानी 1 मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है | फिल्म में दिखाया गया है कि सेहर यानी कि आयशा टाकिया की जिंदगी में संडे यानी कि रविवार के दिन कुछ ऐसा बेहद खास होता है जिसके चलते वह अपने लाइफ की काफी अहम चीजों को भूल जाती है|

2- One Fine Monday

साल 2014 में रिलीज हुई शेखर सुमन की फिल्म वन फाइन मंडे (One Fine Monday) का है जो की एक कॉमेडी फिल्म है| ओवन फाइंड मंडे फिल्म की कहानी एक डॉन की जिंदगी पर आधारित है जिसमें शेखर सुमन खुद डॉन बने हुए हैं जोकि एक बेहद ही खतरनाक अपराधियों में से एक होते हैं परंतु पिता के गुजर जाने के बाद शेखर सुमन खुद से यह वादा करते हैं कि अब वह जुर्म की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे और जिस दिन वह अपने आपसे यह वादा करते हैं वह सोमवार का दिन होता है ऐसे में इस फिल्म का नाम वन फाइन मंडे रखा गया है|

3- Tuesdays & Friday

ट्यूसडे एंड फ्राइडे(Tuesdays & Friday) फिल्म जो की साल 2021 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है| इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक कपल हफ्ते में केवल 2 दिन है एक दूसरे से मिलने का प्लानिंग करते हैं जिसमें से 1 दिन शुक्रवार का होता है तो वही दूसरा दिन मंगलवार का और इसी सब के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है|

4- A Wednesday

अ वेडनेसडे (A Wednesday) फिल्म का नाम इस लिस्ट में शामिल है और यह फिल्म मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है | बता दे अ वेडनेसडे फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और नसरुद्दीन शाह नजर आये थे और जहां नसरुद्दीन शाह एक अनजान आदमी के रोल में नजर आए थे और वही अनुपम खेर पुलिस कमिश्नर के रोल में नजर आए थे|

5- A Thursday

हाल ही में बीते 17 फरवरी 2022 को रिलीज हुई फिल्म अ थर्सडे’ (A Thursday) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य रोल में नजर आ रही है|

6- Black Friday

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक फ़्राइडे (Black Friday) मुंबई हमलों पर आधारित थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था| बता दे 12 मार्च सन 1993 को मुंबई में यह दर्दनाक घटना घटी थी और उस दिन शुक्रवार का दिन था इसी वजह से इस फिल्म का नाम ब्लैक फ्राईडे रखा गया था|

 

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago