Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारो ने कम उम्र में फिल्मो में निभाया है अधेड़ उम्र का किरदार ,अदाकारी की हुई है जमकर सराहना

तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर (सांड की आंख)

बीते साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सांड की आंख में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर और एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू ने चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के किरदारों को निभाया था, जो असल में लगभग 50 से 60 साल की उम्र वाली महिलाओं के किरदार थे| जबकि इन दोनों अभिनेत्रियों की गिनती इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस में की जाती है|

ऋतिक रोशन (सुपर 30)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बीते साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें रितिक रोशन को अपने इस किरदार के लिए ड्रेसिंग स्टाइल और भाषा के लिए काफी स्ट्रगल करते हुए देखा गया था| यह फिल्म पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बेस्ड थी|

श्रद्धा कपूर (हसीना पारकर)

साल 2017 में आई फिल्म हसीना पारकर में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना के किरदार को निभाया था| हालांकि असल जिंदगी में, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की उम्र के मुताबिक श्रद्धा कपूर की उम्र काफी कम थी|

श्रीदेवी मूंद्रू मुदिचू)

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार रही एक्ट्रेस श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म मूंद्रू मुदिचू में अभिनेता रजनीकांत की सौतेली मां के किरदार को निभाया था| और फिर 13 साल की उम्र में मां के किरदार को निभाना कैसा हो सकता है, इसका अंदाजा तो आप खुद भी लगा सकते हैं|

शेफाली शाह (वक्त)

बॉलीवुड एक्टर शेफाली शाह ने 34 साल की उम्र में फिल्म वक्त में अभिनेता अक्षय कुमार की मां के किरदार को निभाया था| आपकी जानकारी के लिए बता दें, उन दिनों अक्षय कुमार की उम्र ही 39 साल थी और ऐसे में एक्टर शेफाली शाह इस रोल में इतनी अधिक फिट नहीं बैठ पा रही थी और साथ ही इस किरदार पर दर्शकों ने भी काफी सवाल उठाए थे|

अनुपम खेर (सारांश)

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेताओं में शामिल एक्टर अनुपम खेर ने सिर्फ 28 साल की उम्र में फिल्म सारांश में एक बूढ़े व्यक्ति के किरदार को अदा किया था| यह फिल्म साल 1984 में आई थी जिसमें अनुपम खेर ने अपने दमदार अभिनय से एक 64 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था|

विवेक ओबरॉय (पीएम नरेंद्र मोदी)

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय जिनकी उम्र 43 साल थी उन्होंने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में हमारे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के किरदार को निभाया था जिसमें उनकी उम्र 69 साल दिखाई गई थी| बता दे, विवेक को इस किरदार के लिए सोशल मीडिया पर जमकर रोल किया गया था|

मनोज बाजपेई (अलीगढ़)

कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपनी फिल्म अलीगढ़ में खुद से 15 साल बड़े प्रोफेसर के किरदार को निभाया था, पर इस किरदार को उन्होंने काफी अच्छी तरह से अदा किया था और उन्हें दर्शकों की काफी सराहना भी मिली थी|

ऐश्वर्या राय (सबरजीत)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फिल्म सबरजीत में सबरजीत की बहन के किरदार में देखा गया था, जिनकी उम्र 60 के करीब थी| ऐसे में लोगों के मुताबिक अगर इस किरदार को कोई उस उम्र की आर्टिस्ट निभाती तो यह अधिक प्रभावशाली होता|

श्वेता त्रिपाठी (हरामखोर)

लगभग 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने फिल्म हरामखोर में एक स्कूल स्टूडेंट के किरदार को निभाया था, जो कि उम्र के हिसाब से उस किरदार पर सूट नहीं कर रहा था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago