बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो आज हमारे बीच ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जिनमें नजर आए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को डबल या फिर ट्रिपल रोल को निभाते हुए देखा गया है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी फिल्मों में ट्रिपल रोल निभाते हुए देखा गया है| तो चलिए हम आपको एक-एक करके सबसे पहले इन सितारों के बारे में बताते हैं और साथ ही आपको इनके निभाए गए रोल्स से रूबरू कराते हैं, जिन्हें इन सितारों ने अपनी फिल्मों में निभाया है…
हमारी इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के लीजेंडरी अभिनेता दिलीप कुमार का है जिन्हें साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म बैराग में कैलाश, भोलेनाथ और भोला और संजय के ट्रिपल रोल में देखा गया था|
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को साल 1983 में आई फिल्म महान में राणा रणवीर, इंस्पेक्टर शंकर और गुरु के ट्रिपल रोल में देखा गया था|
सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को साल 1984 में आई फिल्म जॉन जानी जनार्दन मैं जनार्दन बी गुप्ता, इस्पेक्टर जॉन ए मेंडेस और जॉनी के किरदारों को निभाते हुए देखा गया था|
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष 3 में ट्रिपल रोल करते हुए देखा गया था, जिनमें कृष्णा मेहरा, क्रिश रोहित मेहरा के किरदार शामिल थे| यह कहना गलत नहीं होगा कि रितिक रोशन की फिल्म कृष 3 आज बॉलीवुड की कुछ आईकॉनिक फिल्मों में शामिल है|
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते 2 में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम जुड़वा भाइयों के किरदार को निभाते नजर आए थे, जिनके नाम जय और सत्य थे| इसके साथ साथ उन्होंने फिल्म में इन्हीं के पिता दादा साहब बलराम आजाद के किरदार को भी अदा किया था|
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को साल 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म हमशकल्स में ट्रिपल रोल में देखा गया था
साल 2014 में आई फिल्म हमशकल्स में अभिनेता रितेश देशमुख भी ट्रिपल रोल में नजर आए थे|
अभिनेता राम कपूर को भी फिल्म हमशकल्स में ट्रिपल रोल में देखा गया था, जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी|
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंग्लिश बाबू देसी मैम मैं अभिनेता शाहरुख खान ने ट्रिपल रोल निभाया था, जिनके नाम विक्रम, गोपाल और हरि थे|
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’ में ट्रिपल रोल को निभाते नजर आए थे, हालांकि ऐसा करने का फैसला फिल्म निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ने शूटिंग की शुरुआत के बाद लिया था| जिसके बाद उन्हें डॉ हांडा और लकी के पिता के किरदार में देखा गया था|
आज एक ग्लोबल स्टार के रूप में फेमस हो चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म वाट्स योर राशि में डबल या फिर ट्रिपल नहीं बल्कि कुल 12 किरदारों को एक साथ निभाया था| प्रियंका को फिल्म में संजना, अंजलि, रजनी, काजल, हनसा, चंद्रिका, भावना, नंदिनी, मल्लिका, विशाखा, झंखाना और पूजा के रोल में देखा गया था|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…