Categories: बॉलीवुड

90 के दशक में कांचा चीना और कात्या जैसे खलनायक के किरदार में जान डालने वाले ये अभिनेता डैनी डेंज़ोंग्पा आज कहाँ है ,जाने फैक्ट्स

बॉलीवुड फ़िल्में विलेन के बिना अधूरी मानी जाती हैं और ये चलन 60 के दशक से चलता आ रहा है. ख़ासकर 80 और 90 के दशक में विलेन का किरदार उतना ही दमदार होता था, जितना फ़िल्म के हीरो का होता था. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ‘विलेन’ हुये हैं, लेकिन डैनी डेंज़ोंग्पा (Danny Denzongpa) की बात ही अलग है. 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड फ़िल्मों में डैनी अपनी ख़ूंख़ार एक्टिंग से फ़िल्म के हीरो को भी दहशत में डाल देते थे. डैनी ने फ़िल्म के हीरो से पंगा लेने से लेकर स्मगलिंग और करने तक वो सब काम किया जो उस दौर में हिंदी फ़िल्मों के विलेन किया करते थे. फ़िल्मों में ख़ूंख़ार नज़र आने वाले डैनी असल ज़िंदगी में बेहद सरल स्वभाव के शख्स हैं.

30 फरवरी, 1948 को सिक्किम के युक्सोम मैं जन्मे डैनी डिसूजा का असली नाम ‘शेरिंग फ़िनसो डेंज़ोंग्पा’ हैं, और वह भुटिया जाति से ताल्लुक रखते हैं| दैनिक की बात करें तो, इन्होंने नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी जिसके बाद दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज से ग्रेजुएट हुए थे|

बचपन से ही डैनी को सिंगिंग और डांसिंग का काफी शौक था जिस वजह से उन्होंने पुणे के फिल्म और टीवी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया था| पर उन दिनों उनके लुक्स और नाम को लेकर कई बार उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाया करते थे| पर इसी दौरान जया भादुरी से इनकी मुलाकात हुई थी, और धीरे-धीरे इनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी| इसके बाद जया ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपना नाम ‘शेरिंग फ़िनसो डेंज़ोंग्पा’ की जगह ‘डैनी डेंज़ोंग्पा’ रख ले|

साल 1971 में आई फिल्म जरूरत के जरिए डैनी ने हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, पर इस फिल्म के बाद उसी साल की दूसरी फिल्म मेरे अपने में नजर आने के बाद डैनी को असल लोकप्रियता हासिल हुई| इसके बाद साल 1973 में आई फिल्म धनु में एक अहम भूमिका निभाने के बाद दैनिक का कैरियर काफी ऊंचाइयों पर चला गया| जिसके बाद उन्हें चोर मचाए शोर, कालीचरण, फकीरा और देवता जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में पॉजिटिव रोल्स में देखा गया|

साल 1975 में आई फिल्म शोले में इन्हें अमजद खान के किरदार के लिए भी ऑफर आया था, पर उन दिनों काफी व्यस्त होने की वजह से उन्होंने इस किरदार के लिए मना कर दिया| खाना की बंदिश, द बर्निंग ट्रेन, पापी और चुनौती जैसी कई फिल्मों में नेगेटिव रोज निभाते हुए भी अभिनेता ने खूब लोकप्रियता हासिल की और एक विलेन के रूप में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में गजब की कामयाबी भी हासिल की जाता है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, डैनी डिसूजा को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है| और असल जिंदगी में वह एक अच्छे सिंगर, चित्रकार, मूर्तिकार और लेखक भी हैं| बताते चलें, आज डैनी भारत के तीसरे सबसे बड़े बियर ब्रांड युक्सोम ब्रेवरीज के मालिक भी हैं, जिसकी शुरुआत इन्होंने साल 1987 में की थी| और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज इनकी कुल संपत्ति तकरीबन 223 करोड़ रूपयों के करीब बताई जाती है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago