अपने लगभग सभी किरदारों को यादगार बनाने में कामयाब रहे सौरभ शुक्ला, 26 सालों के करियर में 100 से अधिक फिल्मे कर चुके है अभिनेता

अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड अभिनेता सौरव शुक्ला के निभाए गए कुछ ऐसे यादगार के दानों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा इनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था…

कैलाश, बैंडिट क्वीन

साल 1994 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बैंडिट क्वीन में अभिनेता सौरभ शुक्ला ने कैलाश के किरदार को निभाया था| बताया जाता है कि, सिर्फ अभिनेता सौरव शुक्ला को फिल्म में कास्ट करने के लिए इस खास भूमिका को लिखा गया था|

कल्लू मामा, सत्या

बीते साल 1998 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म सत्या में अभिनेता सौरभ शुक्ला को कल्लू मामा की भूमिका को निभाते हुए देखा गया था| अभिनेता सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म में एक अभिनेता के साथ-साथ एक सह लेखक के रूप में भी योगदान दिया था|

टॉम अंकल, मोहब्बतें

साल 2000 मैं रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें में अभिनेता सौरव शुक्ला ने एक पिता की भूमिका को निभाया था| इस फिल्म में सौरभ शुक्ला के अलावा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता भी नजर आए थे|

पांडुरंग, नायक द रियल हीरो

बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला को साल 2001 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म नायक द रियल हीरो में पांडुरंग के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, जो कि फिल्म में सीएम के राइट हैंड के रूप में नजर आया था|

जस्टिस सुंदर लाल त्रिपाठी, जॉली एलएलबी

फिल्म जौली एलएलबी में जस्टिस त्रिपाठी के किरदार को बेहद ही अनोखे और मजाकिया स्टाइल में प्ले करने की वजह से अभिनेता सौरभ शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था|

कांस्टेबल श्रीनिवास, स्लमडॉग मिलियनेयर

सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक जैसे कुल आठ ऑस्कर अवॉर्ड्स की विजेता रह चुकी फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में अभिनेता सौरव शुक्ला को कॉन्स्टेबल श्रीनिवास के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| अभिनेता सौरभ के किरदार की यह पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपने किरदार को काफी शानदार तरीके से अदा किया था|

तपस्‍वी महराज, पीके

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके में अब सौरभ शुक्ला ने तपस्वी महाराज के किरदार को निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उनके अभिनय की भी काफी तारीफ में हुई थी|

सुधांशु दत्ता, बर्फी

बीते साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बर्फी में अभिनेता सौरभ शुक्ला को पुलिस ऑफिसर सुधांशु दत्ता के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| इस फिल्म में भी अभिनेता सौरव शुक्ला का अभिनय सराहनीय रहा|

बटुक महाराज, लगे रहो मुन्ना भाई

अभिनेता संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में एक्टर सौरभ शुक्ला को बटुक महाराज के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, जिसमें वह तमाम लोगों के भविष्य को बताते हुए नजर आए थे| इस ल्म में भी अपने मजेदार अभिनय से वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे|

सांसद रामेश्वर सिंह उर्फ़ ताऊजी, रेड

एक्टर अजय देवगन की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड में अभिनेता सौरभ शुक्ला को सांसद रामेश्वर सिंह के किरदार में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था|

पूर्व प्रधान शुक्ला जी, छलांग

अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म छलांग में अभिनेता सौरभ शुक्ला को पूर्व प्रधान शुक्ला जी के किरदार को निभाते हुए नजर आए थे| इस फिल्म में भी अभिनेता सौरव शुक्ला का सराहनीय अभिनय देखने को मिला था|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago