हिंदी सिनेमा के कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर अभिनेताओं की सूची में शामिल एक्टर डैनी डेन्जोंगपा आज अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में खुद के लिए काफी अहम पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं, और इसके साथ-साथ आज अभिनेता के कैरियर में कई एक से बढ़कर एक किरदार शामिल है, जिन्हें निभाते हुए उन्होंने अपनी फिल्मों को गजब की सफलता दिलाई है|
डैनी डेन्जोंगपा की बात करें तो, अपने कैरियर में शामिल अधिकतर फिल्मों में अभिनेता बतौर विलेन ही नजर आये हैं और इन नेगेटिव रोल में न केवल अभिनेता के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है बल्कि इसके साथ-साथ आज अपने इन्हीं किरदारों की वजह से अभिनेता आज जाने भी जाते हैं|
लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे अभिनेता वैसे तो अधिकतर प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं, लेकिन फैंस आज भी अभिनेता की लाइफ से जुड़ी अपडेट को पाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं|
आज 73 साल के हो चुके एक्टर डैनी डेन्जोंगपा का जन्म 25 फरवरी, 1948 को भारत के सिक्किम राज्य के गंगटोक में हुआ था और उन दिनों अभिनेता का नाम शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा हुआ करता था| अपने बचपन के दिनों से ही अभिनेता की एक्टिंग की दुनिया में रुचि थी और इसी वजह से उन्होंने अभिनय जगत में ही अपना कैरियर बनाने का फैसला लिया, जिसके बाद अभिनेता ने शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा नाम से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा|
पर, अभिनेता का यह नाम याद रखने में और उच्चारण करने में थोड़ा मुश्किल था और काफी बड़ा भी था, जिस वजह से उन्हें बीते 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपना नाम बदलकर डैनी डेन्जोंगपा रखने का सुझाव दिया और इस सुझाव को मानने के बाद इसी नाम से अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में खुद की काफी जबरदस्त पहचान हासिल की|
अब अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अपनी अधिकतर फिल्मों में बतौर विलन नजर आई एक्टर डैनी डेन्जोंगपा रियल लाइफ में काफी सरल और शांत स्वभाव रखने वाले शख्स हैं, और उन्होंने अपनी जैसी ही एक साधारण और शांत स्वभाव वाली हमसफर को भी चुना है| फिल्मी कैरियर के दौरान वैसे तो एक्टर डैनी डेन्जोंगपा का नाम कई बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, जिनमें परवीन बॉबी और किम यशपाल जैसे नाम शामिल हैं|
लेकिन, साल 1990 में अभिनेता ने सिक्किम की राजकुमारी गावा के साथ शादी रचाई, जो आज लुक्स और खूबसूरती के मामले में फिल्मी दुनिया के कई बेहद सफल और मशहूर अभिनेत्रियों को टक्कर देती हुई नजर आती हैं| लेकिन, आज भी वह सोशल मीडिया और लाइमलाइट से अधिकतर दूर रहना ही पसंद करती हैं और इतने बड़े सुपरस्टार की पत्नी होते हुए भी वह खबरों और सुर्खियों में भी काफी कम नजर आती है|
अपनी इस शादी से अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा आज कुल 2 बच्चों के पिता भी बन चुके हैं, जिनमें उनका एक बेटा रिनजिंग डेंजोंगपा और एक बेटी पेमा डेंजोंगपा शामिल है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…