Categories: बॉलीवुड

‘ सूर्यवंशी ‘ और ‘पुष्पा ‘ नहीं बल्कि ये फिल्म बनी है पिछले 2 साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म

बीते साल 2021 में रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा:द राइज और हॉलीवुड की फिल्म स्पाइडर मैन- नो वे होम बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में साबित हुई है| पर अगर बीते 2 साल की सबसे सफल फिल्म की बात करें तो, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को पिछले 2 साल की सबसे सफल फिल्म घोषित किया गया है|

इस फिल्म की बात करें तो, ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म बीते साल 2020 के जनवरी महीने में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता अजय देवगन के साथ अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री काजोल अहम भूमिकाओं में नजर आए थे| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जाता है कि, दुनिया भर में इस फिल्म ने तकरीबन 3.67 बिलियन यानी तकरीबन 49 मिलीयन डॉलर्स की कलेक्शन की थी, और इसका कंट्रीवाइड कलेक्शन तकरीबन 280 करोड़ सामने आया था|

इन फिल्मों से मिली कड़ी टक्कर

ऐसे मैं उस साल रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो, उसका पूरा कलेक्शन तकरीबन 195 करोड रुपए सामने आया था| वहीं दूसरी तरफ अगर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा:द राइज की बात करें तो, इस फिल्म का कुल कलेक्शन तकरीबन 219.68 करोड़ रुपए सामने आया था, जिसके हिंदी वर्जन ने भी लगभग 60 करोड़ की कमाई की थी|

इसके बाद अगर हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम; की बात करें तो, इन फिल्मों को कड़ी टक्कर देते हुए फिल्म ने तकरीबन 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था| लेकिन, उसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कुल कलेक्शन 280 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई थी| जिसके बाद उसे उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित किया गया था |

फिल्म की सफलता पर क्या बोले अजय देवगन

फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद इस जबरदस्त सफलता पर बात करते हुए अभिनेता अजय देवगन ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान ऐसा कहा था कि- तन्हाजी ख़ास थी, क्योंकि देशभक्ति की भावना पर यह फिल्म पूरी तरह से खरी उतरी थी, और इसी के साथ-साथ फिल्म के डायलॉग भी बेहद शानदार थे|

इसके साथ साथ काजोल और सैफ अली खान का प्रदर्शन भी इसमें काफी शानदार रहा, और खुद के बारे में अजय देवगन ने कहा कि उन्होंने भी इसके लिए ईमानदारी से अपना प्रयास किया| इसके आगे अजय देवगन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस महान गुमनाम योद्धा को उसका हक हासिल हुआ और विश्व स्तर पर भी इसे सराहना मिली|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 17वी शताब्दी में घटित हुई सत्य घटनाओं पर आधारित थी| जब मराठा योद्धा तान्हाजी ने कोंढ़ाना किले पर जीत हासिल करने के लिए मुगलों के किलेदार उदय भान सिंह राठौर के खिलाफ युद्ध किया था, जिसमें एक तरफ तान्हाजी के किरदार को अभिनेता अजय देवगन ने निभाया था, तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता सैफ अली खान फिल्म में उदय भान सिंह राठौर के किरदार को निभाते नजर आए थे|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago