रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके हैं| और यही वजह है कि मुकेश अंबानी आज खुद से जुड़ी छोटी से छोटी खबर को लेकर भी खबरें और सुर्खियों में बने रहते हैं| अभी बीते कुछ दिनों पहले की बात करें तो, मुकेश अंबानी ने लंदन में स्टॉक पाक मेंशन नाम का एक बंगला खरीदा था, जो कि तकरीबन 300 एकड़ की जमीन में बना हुआ था और इसकी कीमत तकरीबन 592 करोड रुपयों के करीब बताई गई थी|
मुकेश अंबानी के इस बंगले की बात करें तो इसमें तकरीबन 49 बैडरूम्स मौजूद हैं और इसके अलावा कई एकड़ में फैला हुआ ग्रीन स्पेस भी मौजूद है| ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लंदन में मौजूद इस खूबसूरत मेंशन ने मुकेश अंबानी के ध्यान को काफी प्रभावशाली तरीके से आकर्षित किया था जिस वजह से उन्होंने इतनी मोटी रकम अदा करके इस बंगले को अपने नाम किया| हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अम्बानी नें इस बंगले को रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑफिस के रूप में खरीदा है…
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही मशहूर सितारों और बिजनेस पर्सन से मिलाने जा रहे हैं, जिनके पास करोड़ों की दौलत और शोहरत मौजूद है और उनके पास भी लंदन में खुद के विला या फिर मेंशन मौजूद है…
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का है, जिन्होंने असल जिंदगी में अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास के साथ शादी रचाई है| निक और प्रियंका के पास एक तरफ जहां अमेरिका में अपना खुद का घर मौजूद है, वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी लंदन में भी इनके पास एक शानदार घर मौजूद है जिसकी तस्वीरें कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम में अकाउंट के जरिए शेयर की थी|
इस लिस्ट में अगला नाम भारत के मशहूर व्यापारी लक्ष्मी मित्तल का है जिन्होंने साल 1996 में तकरीबन 11 मिलीयन डॉलर्स की कीमत में लंदन में एक बंगले की खरीदारी की थी| उनके बंगले का नाम समर पैलेस है| उनके इस बंगले में लगभग 15 बेडरूम, 12 बाथरूम, 6 रिसेप्शन रूम, एक स्विमिंग पूल, एक स्टिंग रूम और बेसमेंट शामिल है| इस बंगले के अलावा उन्होंने केनसिंगटन पैलेस गार्डन की भी खरीदारी की है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल 2021 में अदार पूनावाला लंदन के मेफेयर में शिफ्ट हुए हैं| बताया जाता है कि, इनका यह घर क्षेत्र में मौजूद कुछ सबसे बड़े घरों में से एक है जो कि लगभग 25 हजार वर्ग फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है|
तकरीबन 500 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा गया कार्लटन हाउस लंदन में मौजूद है, जो कि एक हिंदुजा परिवार की प्रॉपर्टी है| कार्लटन हाउस की बात करें तो यह बकिंघम पैलेस के पास बना हुआ है 18 वीं सदी में किंग जॉर्ज IV का आवास हुआ करता था| बंगले की बात करें तो इसमें लगभग 30 बेडरूम से मौजूद है और इसके एंट्री गेट पर क्वीन विक्टोरिया की एक खूबसूरत मूर्ति भी लगी हुई है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…