Categories: बॉलीवुड

90 के दशक का सबसे पोपुलर शो चंद्रकान्ता के ये 7 कलाकार जाने आज कहाँ है और सालों बाद देखें कितना बदल चूका है इनका लुक

एक बड़ा और सफल सीरियल भले ही एक बार बनता है, लेकिन सीरियल में नजर आए तमाम किरदार और उसे निभाने वाले सितारे हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम एक ऐसे ही बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल चंद्रकांता मैं नजर आए सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इस सीरियल को हमेशा के लिए अद्वितीय बना दिया है…

1. कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह- शाहबाज ख़ान

टीवी पर प्रसारित हुए इस बेहद पॉपुलर सीरियल मैं कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता शाहबाज खान ने निभाया था, और इस किरदार को निभाते हुए अभिनेता ने लाखों दिलों में अपनी एक अहम पहचान बनाई थी| हालांकि आज अभिनेता शाहबाज खान टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के भी एक सफल अभिनेता बन चुके हैं|

2. क्रूर सिंह- अखिलेंद्र मिश्रा

एक जमाने में सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह का किरदार निभाते हुए अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने घर-घर में अपनी एक तगड़ी पहचान बनाई थी, जिसे गुजरे जमाने के लाखों बच्चे आज भी याद करते हैं| उन दिनों ना केवल क्रूर सिंह का किरदार फेमस हुआ था बल्कि उनके लुक्स और डायलॉग भी बेहद मशहूर हुए थे|

3. राजकुमारी चंद्रकांता- शिखा स्वरूप

विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता के लीड रोल को टीवी जगत की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शिखा स्वरूप ने निभाया था, और इस किरदार को निभाते हुए एक्ट्रेस ने इतनी लोकप्रियता हासिल की थी, कि कुछ वक्त बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा था| हालांकि आज अट्रैक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं|

4. महाराज शिवदत्त- पंकज धीर

लिस्ट में अगला नाम टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का है, जिन्होंने चंद्रकांता सीरियल में चुनार गढ़ के राजा शिवदत्त का किरदार निभाया था| और इस किरदार में अपने बेहतरीन लुक्स और दमदार एक्टिंग से इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी, इसके बाद महाभारत में इन्हें कर्ण का किरदार निभाने का भी अवसर मिला था|

5. बद्रीनाथ-इरफ़ान ख़ान

चुनारगढ़ के जासूस, बद्रीनाथ का किरदार निभाने वाले अभिनेता इरफान खान ने सीरियल में अपने बेहतरीन अभिनय से छोटे किरदार को निभाते हुए भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी| हालांकि, आज इरफान खान हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन सीरियल के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए इन्हें आज भी याद किया जाता है|

6. पंडित जगन्नाथ- राजेंद्र गुप्ता

टीवी जगत के फेमस एक्टर और डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने चंद्रकांता सीरियल में पंडित जगन्नाथ के किरदार को निभाया था, जो कि महज एक पासा फेंक कर किसी का भी भविष्य बता दिया करते थे| खास तौर पर इन के किरदार को बच्चे बेहद पसंद करते थे|

7. रानी कलावती- दुर्गा जसराज

अभिनेत्री दुर्गा जसराज ने सीरियल में रानी कलावती के नकारात्मक किरदार को निभाया था, और इस किरदार को एक्ट्रेस ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था कि महज एक किरदार होते हुए भी कई लोग असल जिंदगी में भी इन से नफरत करने लगे थे| बता दे, सीरियल के बाद इन्हें कई अन्य सीरियल्स और फिल्मों में भी देखा गया था|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago