टीवी इंडस्ट्री में हमेशा ही सीरिअल्स और रियलिटी शोज़ का दबदबा देखने को मिला है और इनमे कई बार कॉमेडी शोज़ भी नजर आते हैं| और ऐसे ही शोज़ में शामिल था 90 के दशक का शो ‘खिचड़ी’ जो के दर्शकों के बीच काफी मशहूर था और इस शो में बिल्कुल ही साफ सुधरी कॉमेडी देखने को मिलती थी| हालांकि आज ये शो टीवी पर नही देखने को मिलता है पर बावजूद इसके फैस इसका यूट्यूब पर काफी अधिक लुत्फ़ उठाते हैं| और साथ ही इस शो के किरदारों को भी लोगों के बीच काफी लोकप्रियता मिली हुई थी| और अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपसे ऐसे ही एक किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं|

 

ये किरदार कोई और नही बल्कि शो की एक छोटी और चुलबुली सी लडकी का है जिसका नाम चिक्की था| और इस शो के दर्शक चिक्की के इस किरदार को काफी प्यार भी देते थे| और ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको हम यही बताने जा रहे हैं के आखिर आज चिक्की कहाँ हैं और अब उनमे क्या क्या बदलाव आये है|

बेहद खूबसूरत हो गईं हैं खिचड़ी की ‘चक्की’

बता दें के शो में चिक्की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम ऋचा भद्र था और आज की कहें तो उम्र में बड़ी हो चुकी ऋचा अब दिखने में भी पहले से बेहद खूबसूरत हो चुकी हैं| ऋचा नें इस शो के बाद भी कई शज़ किये थे जिनमे ‘इंस्टेंट खिचड़ी’, ‘मिसेस तेंदुलकर’ और ‘बा बहु और बेबी’ जैसे सीरिअल शामिल रहे|

साथ ही हम आपको बता दें के असल जिंदगी में भी ये काफी खुशमिजाज और मजाकिया स्वभाव वाली है| वहीँ अगर बात करें इनके करियर की तो जहाँ बचपन के दिनों में ये एक्टिंग की इंडस्ट्री में काफी अधिक एक्टिव रही थी वहीँ बड़े होने के बाद इन्होने लाइमलाइट से दूरी भी बना ली|

इस वजह से खत्म किया अपना एक्टिंग करियर

एक्टिंग करियर को खत्म करने पर जब ऋचा से सवाल किये गये तो इन्होने बताया के दोबारा सीरिअल्स में इन्होने कदम रखने की कोशिश की थी पर कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग के चलते इन्हें एक्टिंग को अलविदा कहना पड़ गया| ऋचा नें बताया के रोमांटिक और बॉडी को एक्सपोज़ करने वाले सीन्स को करने में उन्हें परिवार से इजाजत नही थी| आगे इन्होने बताया के अब वो अपना करियर कॉर्पोरेट सेक्टर की तरफ बनाने में लगी हुई हैं|

कास्टिंग डायरेक्टर ने समझौता करने को कहा

ऋचा नें आगे बताया के इंडस्ट्री अब काफी ख़राब हो चुकी है| उन्होंने एक वाकया भी बयान किया जब शादी के बाद वो ऑडिशन देने के लिए पहुंची थी| ऋचा नें बताया के डायरेक्टर नें उनसे होटल में मिलने को कहा था और इसके बाद यह तक कह डाला के के वो उन्हें खुश करें| ऋचा नें बताया के कैसे इस तरह की घटनाओं से जूझने के बाद वो टूट गयी थी और अपनी एक्टिंग की इच्छा को भी उन्होंने दबा दिया था|

ऋचा नें आगे बताया के उन्होंने ‘चिक्की’ के किरदार से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई थी उसे वो चंद पैसों के लिए गवाना नही चाहती थी जिसके चलते इन्होने अपने एक्टिंग करियर को ही खत्म कर दिया|

By Akash