बॉलीवुड इंडस्ट्री में 70 और 80 के दशक में बहुत से चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मो में नजर आया करते थे  और ये चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी क्यूटनेस और भोलीभाली अदाकारी से हर किसी का दिल जितने में कामयाब हुआ करते थे और आज हम आपको 70 के दशक के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर राजू  के बारे में बताने जा रहे है जो की बॉलीवुड जगत के एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करते थे और इन्होने बॉलीवुड के करीब 70 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है और अपनी मासूम अदाकारी से लोगो के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाये है और आज भी लोग इन्हें मास्टर राजू के नाम से पहचानते है और इन्होने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और आज हम आपको बताने जा रहे है की अब मास्टर राजू क्या कर रहे है और  कहाँ रहते है तो आइये जानते है |

बता दे मास्टर राजू का जन्म 15 अगस्त 1966 को मुंबई के डोंगरी इलाके में हुआ था और इनके माता पिता ने इनका नाम फहीम अजानी रखा था पर संजीव कपूर ने गुलजार साहब की फिल्म परिचय  के दौरान फहीम अजानी को एक नया नाम दे दिया और इन्होने इनका नाम बदलकर मास्टर राजू रख दिया था और तब से फहीम अजानी मास्टर राजू के नाम से ही मशहूर हो गये और यही नाम उनकी एक बड़ी पहचान बन गयी

बात करें वर्तमान समय की तो अब मास्टर राजू की उम्र 54 साल हो चुकी है और इनके पिता का नाम युसूफ था जो की एक एक चार्टर्ड एकाउंटेड थे तो वहीँ माँ एक स्कूल टीचर थी और इनके एक भाई अमेरिका में रहते है और इनकी बहन अब इस दुनिया में नहीं है |बता दे राजू अपने अपने पूरे परिवार में इकलौते ऐसे शख्स थे जो की एक्टिंग जगत में अपना करियर बनाये थे बाकि इनके परिवार के किसी भी सदस्य का एक्टिंग जगत से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है |

बता दे मास्टर राजू को मात्र 5 साल की उम्र में ही पहली फिल्म मिल गयी थी|बता दे उस समय गुलज़ार साहब अपनी फिल्म परिचय के लिए एक बाल कलाकार की तलाश कर रहे थे और उन्हें अपनी फिल्म के लिए के ऐसे बच्चे की तलाश थी जो की दिखने में बेहद ही मासूम सा  हो और उसने पहले कभी किसी फिल्म में काम न किया हो और तब गुलजार साहब के जूनियर कास्टिंग एजेंट ने राजू के पिता से इसके लिए सम्पर्क किया और तब उन्होंने इसके लिए पहले  तो इंकार कर दिया और उन्होंने कहा की अभी  हमारा बेटा फिल्मो में काम नहीं करेगा पर बाद में वे इसके लिए राजी हो गये |

तब राजू के पिता  अपने बेटे को लेकर ऑडिशन दिलाने पहुंचे  और वहां कई बच्चे ऑडिशन के लिए आये थे और उनमे से कुछ ने डांस किया ,तो कुछ ने डायलाग बोला तो वही कुछ ने मिमक्री की और  गुलजार साहब एक एक करके सबसे बात कर रहे थे और जब वे राजू से बात करने पहुंचे तब राजू  बस रोने लगे और उन्हें रोता देख राजू के पिता को लगा की अब तो इसका सिलेक्शन नहीं होगा और सब अपने अपने घर आ गये और फिर दो दिनों के बाद गुलजार साहब के ऑफिस से फ़ोन आया की वे राजू से दोबारा मिलना चाहते है और जब राजू को लेकर उनके पिता गुलजार साहब के पहुंचे तब उन्होंने कहा की उन्हें जिस बच्चे की अपनी फिल्म के लिए तलाश थी वो राजू ही है |

बता दे इसके बाद राजू को फिल्म परिचय में काम करने का मौका मिल और वे फिल्म परिचय में संजीव कुमार, जितेंद्र, जया बच्चन,और प्राण जैसी दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आये और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और फिल्म में मास्टर राजू के किरदार को बेहद ही पसंद किया गया था |बता दे इस फिल्म के बाद मास्टर राजू ‘बावर्ची’, ‘अभिमान’, ‘दाग’, ‘अंखियों के झरोखों से’  ‘चितचोर’ और ‘किताब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए और इस तरह से वे बैक टू बैक काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में नजर आये और खूब पॉपुलैरिटी हांसिल किये है |

बता  दे राजू ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 100 से भी अधिक फिल्मो में काम किये है और फिल्म के अलावा राजू टीवी के कई सुपरहिट शो में भी काम कर चुके है और इन दिनों राजू एक्टिंग जगत से दूर हो चुके है और  उन्हें अब काम मिलना बंद  हो गया है और वे गुमनामी में अपनी जिंदगी बिता रहे है

By Anisha