जीवन में हंसी मजाक का सिलसिला चलते रहना चाहिए. लाइफ में उतार-चढ़ाव के बीच मानसिक तनाव दूर करने के लिए चुटकुलों की अहम भूमिका होती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं, हिंदी के लेटेस्ट चुटकुले, जिन्हें पढ़कर यकीनन आपको भी हंसी आ जाएगी.
टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा – मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
टिंकू – लोहा लोहे को काटता है….
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज!
मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है?
टिंकू- सर बीड़ी…
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर!
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया.
डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते.
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था.
बाप ने बेटे की तलाशी ली और कोट से सिगरेट और लड़कियों के नंबर निकले.
बाप- बहुत मारा और पूछा कब से चल रहा है यह सब?
बेटा- पापा यह कोट तो आपका है.
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर!
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
पिता जी के उड़ गए होश!
पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था.
पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’
ये बात टीटू के दिल को छू गई.
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए
आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला…
बिट्टू- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था
तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा,
मां- बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
बिट्टू – मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था.
मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है…लेकिन…
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है…
मां एक नजर में बता देती है कि…
वो चुड़ैल है.
चंपू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का.
गप्पू- फिर क्या हुआ, बन गए?
चंपू- अरे कहां, बचपन खत्म.
शौक खत्म.
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…