बॉलीवुड और हॉलीवुड की ही तरह आज के समय में टॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी काफी पोपुलर हो रहे है और साउथ सिनेमा के ये सितारे दर्शकों के बीच भी काफी ज्यादा लोकप्रिय  है और  जिस तरह से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स प्रभास ,अल्लू अर्जुन,चिरंजीवी और महेश बाबू काफी ज्यादा मशहूर है और और फैन्स इनके एक्टिंग के दीवाने है वैसे ही साउथ इंडस्ट्री के कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदम भी काफी ज्यादा पोपुलर है और ब्रह्मानंदम की हाइट भले ही कम हो पर लोगो को हंसाने  का टेलेंट इनके अंदर कूट कूट कर भरा है और साउथ की ज्यादातर फिल्मो में ब्रह्मानंदम की कॉमेडी देखने को मिलती है और फैन्स इनके कॉमेडी के जबरदस्त फैन है और फैन्स को इनकी कॉमेडी बेहद ही पसंद आती है

बता दे ब्रह्मानंदम को साउथ सिनेमा का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है और हाल ही में 1 फरवरी को ब्रह्मानंदम ने अपना 65वां जन्मदिन मनाया है और आज हम आपको ब्रह्मानंदम के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बाते बताने वाले है तो आइये जानते है |बता दे ब्रह्मानंदम का जन्म एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था और इस वजह से अपने पूरे परिवार में ब्रह्मानंदमही एक ऐसे शख्स है जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और ब्रह्मानंदम जब कॉलेज में अपनी पढाई करते थे तभी से वे लोगो की मिमिक्री कर अपने साथियों को खूब हंसाया करते थे |

वही ब्रह्मानंदम को बचपन से ही एक्टिंग और मिमिक्री का शौक था उन्हें एक बार इंटर कॉलेज में ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट के ख़िताब से भी नवाजा गया था और तभी से ब्रह्मानंदम की ड्रामा में इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ गया था और इसी दौरान उनपर तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर जन्धयाला की नजर पड़ी और उन्होंने ब्रह्मानंदम को ‘चन्ताबाबाई’ फिल्म में के छोटा का रोल ऑफर कर दिया और यही से ब्रह्मानंदम की किस्मतखुल गयी और वे साउथ इंडस्ट्री के एक बहुत ही जाने माने कॉमेडी स्टार बन गये और आज के समय में तो आलम ये है की साउथ की ज्यादा हिट फिल्मो में ब्रह्मानंदम की कॉमेडी देखने को जरुर मिलती है |

बता दे आज के समय में ब्रह्मानंदम कुल 320 करोड़ की संपत्ति के मालिक है और वेबहुत ही शानदार लाइफस्टाइल जीते है और आज के समय में वे साउथ जगत के सबसे महंगे कलाकारों के लिस्ट में शामिल हो चुके है औरकाफी लम्बे समय से ब्रह्मानंदम साउथ सिनेमाका हिस्सा बने हुए है |बता दे ब्रह्मानंदम ने अब तक साउथ इंडस्ट्री में कुल 1000 से भी ज्यादा फिल्मोमें काम कर चुके है और साउथ जगत का कोई भी ऐसा स्टार नहीं है जिसके साथ ब्रह्मानंदम ने काम न किया हो और 90 के दशक से लेकर अब तक साउथ ही ज्यादातर फिल्मो में ब्रह्मानंदम की कॉमेडी का तड़का देखने को जरुर ही मिलता है |

ब्रह्मानंदम ने साउथ इंडस्ट्री के अलावा कन्नड़ फिल्मो में भी काम कियेहै और फैन्स को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग बेहद ही पसंद आती है और इसके साथ ही हम आपको बता दे ब्रह्मानंदम के नाम पर एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है और उनका नाम सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट पाने वाले जीवित एक्टर के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है और इसके साथ ही ब्रह्मानंदम को साल 2009 में पद्मश्री पुरुष्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है और इसके अलावा ब्रह्मानंदम को कईबार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है |

 

By Anisha