पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके राहुल द्रविड़ द वाल ऑफ टीम इंडिया के नाम से अपनी पहचान रखते थे़, जिन्हें ना केवल अपने दमदार खेल कौशल के लिए जाना जाता था बल्कि इसके साथ साथ राहुल द्रविड़ अपने बेहद सादगी भरे साधारण स्वभाव की वजह से भी अपनी एक खास पहचान रखते थे| राहुल द्रविड़ को क्रिकेट के मैदान पर कभी भी किसी पर चिल्लाते-झल्लाते या फिर गुस्सा करते हुए नहीं देखा गया था, और अपनी इसी शांत स्वभाव की वजह से उनकी गिनती गंभीर शख्सियत वाले खिलाड़ियों में की जाती थी|

राहुल द्रविड़ की बात करें तो, न केवल खेल के मैदान में इस तरह के स्वभाव में रहते थे बल्कि इसके साथ-साथ असल जिंदगी में भी उनका स्वभाव बिल्कुल वैसा ही है, और मैदान के बाहर को खुद को हमेशा एक आम इंसान की तरह ही रखते हैं|

ऐसे में राहुल द्रविड़ की कुछ तस्वीरें बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो कि अब इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं…सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों की बात करें तो इनमें क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को किताब की दुकान में आराम से बैठे हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह काफी सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं और इस दौरान भी इनके चेहरे पर एक अलग सी शांति नजर आ रही है|

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ आज भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच है, इसके बावजूद भी इन्हें बिना किसी प्रोटोकोल के बैठे हुए देखा गया, जो कि अपने आप में ही एक बहुत बड़ी और अनोखी बात है| और इस दौरान कुछ लोग तो राहुल द्रविड़ को पहचान भी नहीं पाए, क्योंकि लोगों ने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि क्रिकेट की दुनिया के इतने महान शख्सियत इस तरह लोगों के बीच बैठे होंगे|

सोशल मीडिया पर आई पोस्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ गुणप्पा विश्वनाथ की एक नई किताब पर बातचीत करने के लिए पहुंचे थे, जहाँ अपनी नई किताब रिस्ट एश्योर्ड के बारे इ बात करने के लिए जी आर विश्वनाथ भी मौजूद थे| इस कार्यक्रम के दौरान राहुल द्रविड़ को एक मास्क पहन कर शामिल होते हुए देखा गया, जहां पर वह पीछे जाकर चुपचाप बैठ गए| और इस दौरान वहां पर मौजूद तमाम लोगों को इस बात की भनक भी नहीं हुई कि वहां पर राहुल द्रविड़ भी उनके बीच मौजूद है|

हालांकि, कुछ वक्त बाद लोगों को जब यह बात पता चली कि उनके साथ वहां पर राहुल द्रविड़ भी बैठे हुए हैं, तो कुछ लोग उनके पास पहुंचे और उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगे| और इस दौरान भी उन्होंने सभी के साथ घुलमिल कर काफी अच्छी तरह बातें की, और ऑटोग्राफ भी दिए| साथ ही राहुल द्रविड़ ने वहां पर मौजूद अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई|ऐसे में राहुल द्रविड़ का ये सादगी भरा डाउन टू अर्थ स्वभाव अब फैन्स के बीच काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, जिसकी लोग जमकर तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं|

By Akash