कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है |वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से –अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।

अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज्जती करने से
दिल का दौरा पड़ता तो…
हर प्राइवेट नौकरी वाला..
महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता..

कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले-
तेरी जान लेने आया हूं!
मैने भी बोल दिया- ले जाइए..
पड़ोस में ही तो रहती है..!!!

पत्नी- चलो एक खेल खेलते हैं. मैं छुपती हूं और आप मुझे ढूंढ़ना…!
अगर आपने ढूंढ लिया तो मैं आपके साथ शॉपिंग करने चलूंगी…!
पति- और अगर नहीं ढूंढ पाया तो…?
पत्नी- ऐसा मत कहो जानू, बस दरवाज़े के पीछे ही छुपूंगी…!

 

संता ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली….
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया….
अफसर- तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
संता- क्या ज़रूरत है! इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
अफसर बेहोश…!!

जो Student पास हो जाये उन्हें CONGRATULATION, और
जो Student फेल हो जाये उन्हें तो Double CONGRATULATION,
Becoz…अब उनकी Class में नई-नई लड़कियाँ होगी ।
Moral : Fail होने पर कोई नुकसान नहीं होता ।

गांव में नसबंदी का कैम्प लगा तो एक जवान सा लड़का नसबंदी कराने पहुंचा।
डॉक्टर ने पूछा कितने बच्चे है??
लड़का बोला – मेरी तो शादी ही नहीं हुई..
डॉक्टर ने बोला – फिर नसबंदी क्यों??
लड़का बोला, डॉक्टर साहब गाँव मे सबकी नसबंदी हो चुकी है..
और गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो सब मुझे मारने आ जाते है…

किसी ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया
बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है ?
बच्चे ने बड़े ही मसूमियत से जवाब दिया-
क्यूँकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नही.

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-
वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।

पत्नी पानीपूरी खा रही थी, 20 -25 पूरी खा लिए होंगे,
फिर उसने पति से पूछा 10 और खा लूँ?
पति: नागिन खा ले
पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दी,
नागिन किसको बोला?
पति: अरे मैंने कहा ना गिन, खा ले।

पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया..!

पप्पू – पता है मिल्क शेक की खोज कब हुई थी…?
गप्पू – नहीं… तुम ही बताओ…
पप्पू – मिल्कशेक की खोज तब हुई थी…
जब एक बार एक महिला ने दूध वाले से कहा था कि…
भैया, इसमें और कलर दिखाइये ना

By Akash