हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता देवानंद  बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ओं के तौर पर जाने जाते हैं और अपने जमाने में देवानंद अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपने  शानदार स्टाइल के दम पर लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए थे |देवानंद को फैशन आइकन के रूप में भी जाना जाता था और  उनका गर्दन झुका कर सबसे बात करने का अंदाज, शर्ट की  ऊपर वाली बटन को हमेशा बंद रखना और उनके कपड़े पहनने का स्टाइल सब कुछ  बेहद खास था और इन सब की वजह से वह काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहे थे|देवानंद का बॉलीवुड करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ देवानंद एक सफल फिल्मेकर भी रहे हैं |

वही देवानंद से  जुड़ा एक किस्सा भी  बेहद मशहूर है कि जब देवानंद ब्लैक कोट पहनकर निकलती थी उन्हें देखकर लड़कियां दीवानी हो जाती थी और उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां अपनी जान तक देने को तैयार रहती थी और  वो छत से भी कूद जाया करती थी और   ऐसे में  देवानंद का यह अंदाज किसी की जान भी ले सकता था और इसी वजह से इस मामले को  अदालत ने अपने हाथ में ले लिया और  अदालत ने देवानंद के काला कोट पहनने पर पाबंदी तक लगा दी थी और   कोर्ट ने साफ साफ यह कह दिया था कि देवानंद कभी भी पब्लिक प्लेस पर काला कोट पहनकर ना जाए और इसके बाद से ही देवानंद कभी भी पब्लिक प्लेस पर काले कोर्ट में नजर नहीं आए|

इसके अलावा देवानंद अपने शर्ट की सबसे ऊपर वाली बटन  हमेशा बंद रखते थे और इसकी वजह से भी देवानंद काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं   और खबरों की माने तो देवानंद के अपनी शर्ट की ऊपरी  बटन हमेशा बंद रखने की वजह यह है कि   बचपन से ही देवानंद साहब अपने शर्ट की ऊपरी बटन हमेशा  लगाकर रखते थे और जब देव साहब फिल्म इंडस्ट्री में आए तो भी  उन्होंने अपने इस आदत में कोई बदलाव नहीं किया और हमेशा शर्ट की ऊपरी  बटन  बंद किए हुए ही नजर आते थे

इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि देवानंद साहब अपनी बॉडी को लेकर काफी ज्यादा कंपलेक्स थे और उन्हें ऐसा लगता था कि उनके शरीर में मसल्स बिल्कुल भी नहीं है और ऐसे में देवानंद अपने पूरे शरीर को पूरा ढंक कर ही रखते थे और इसी वजह से देव साहब अपनी शर्ट का ऊपरी बटन भी हमेशा बंद रखते थे|और देवानंद का यह अंदाज भी  उनके स्टाइल का ही एक हिस्सा बन गया था|

देवानंद साहब  हमेशा ही गर्दन झुका कर चलते और लोगों से बात करते हुए देखे जाते थे और  देवानंद का अंदाज भी लोगों को काफी पसंद था   और देव साहब अपने इस अंदाज को भी बचपन से ही लेकर  चलते थे और अपने एक इंटरव्यू के दौरान देवानंद साहब ने  अपने इस अंदाज पर बात करते हुए कहा था कि,” बचपन में झुक कर चलने और  बात करने की आदत फिल्मों में उनकी पहचान और आत्मविश्वास   बन गया था”|

By Anisha