Categories: बॉलीवुड

हेमा मालिनी से शादी रचाने के लिए धर्मेन्द्र ने किया था धर्म परिवर्तन , इस वजह से उठाना पड़ा था ये कदम

भारतीय फिल्म जगत के दिगाज अभिनेता अपने दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर भी काफी अधिक सुर्ख़ियों में रहे है| धर्मेंद्र नें असल जिंदगी में दो शादियाँ की है और अभी इनके कुल 6 बच्चे हैं| इनमे साल 1954 में इनकी पहली शादी महज़ 19 की उम्र में प्रकाश कौर संग हुई थी| जिसके कई सालों तक धर्मेंद्र फिल्म जगत का हिस्सा नही बने थे| और जब धर्मेंद्र बॉलीवुड में आये तो इनके लुक्स पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी दिल हार बैठी और धर्मेंद्र को भी हेमा मालिनी वक्त के साथी पसंद आने लगी|

इसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी साथ नजर आये और उन दिनों इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा ऑनस्क्रीन भी काफी पसंद किया जाने लगा था| धीरे धीरे फिल्मों में काम करते करते ये दोनों ही एक दुसरे को चाहने लगे थे पर इन दोनों की शादी इतनी आसान नही थी क्योंकि धर्मेंद्र के पहली शादी के दो बेटे थे| वहीँ हेमा मालिनी के पिता भी इस रिश्ते से खुश नही थे| हालाँकि बाद में दूरी पत्नी बन हेमा धर्मेंद्र की जिंदगी का हिस्सा बनी|

पहले जितेंद्र से होने वाली थी शादी

उन दिनों हेमा मालिनी के चाहने वालों की भी कोई कमी नही थी| उस दौर के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी हेमा मालिनी को चाहते थे और हेमा भी जीतेंद्र को पसंद करती थी| इन दोनों की कुछ वक्त में शादी होने वाली थी पर सही वक्त पर धर्मेंद्र चेन्नई हेमा मालिनी के घर पहुँच गये और जीतेंद्र का यह रिश्ता टूट गया| बता दे के धर्मेंद्र नें हेमा की शादी में पहुंचकर काफी हंगामा कर दिया था जिसके चलते जीतेंद्र संग उनकी शादी टूट गयी|

इस शादी को रोखने के लिए धर्मेंद्र शोभा कपूर को साथ लेकर पहुंचे थे जो के जीतेंद्र की पत्नी थी| और तब यह बात पता चली के जीतेंद्र पहले से शादीशुदा थे| जिसके बाद हेमा को अपने प्यार पर यकीन हो गया और आखिरकार साल 1980 हेमा और धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गये| पर हेमा के साथ शादी धर्मेंद्र के लिए उतनी आसान नही रही क्योंकि इस शादी के लिए धर्मेंद्र को हिन्दू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म में जाना पड़ा था|

इस धर्मान्तर सबसे बड़ी वजह इनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर बनी जो के इस रिश्ते को खत्म करने के लिए तैयार नही थी और क्योंकि धर्मेंद्र हिन्दू थे और इनकी पत्नी सिख थी इसलिए धर्मेंद्र की हेमा संग दूसरी शादी सम्भव नही थी| और इसी कारण अपना नाम दिलावर खान रख कर धर्मेंद्र नें हेमा मालिनी संग शादी की| और इनकी यह शादी काफी लम्बे वक्त तक खबरों और सुर्ख़ियों में भी रही थी|

6 बच्चों के पिता हैं

धर्मेंद्र के अपनी दोनों शादियों से कुल 6 बच्चे हैं जिनमे इनके पहली पत्नी प्रकाश कौर से 4 बच्चे हैं और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से 2 बच्चे हैं| प्रकाश कौर के बच्चों में सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल शामिल हैं| और अगर बात करें हेमा और धर्मेंद्र के बच्चों की तो इनमे दो बेटियाँ ईशा देओल और अहाना देओल शामिल है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago