Categories: बॉलीवुड

हेमा मालिनी की सौतन बन काटी पूरी जिंदगी ,नहीं दिया धर्मेन्द्र को डाइवोर्स ,दर्द बयां करते हुए बोली ,” कम सुंदर हो सकती हूँ पर..”

अपने जमाने में हिंदी सिनेमा के कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेताओं में शामिल रहे एक्टर धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया था और यही वजह है कि आज भले ही बीते काफी समय से फिल्मी दुनिया में धर्मेंद्र असक्रिय हैं, लेकिन फिर भी आज अभिनेता अक्सर ही किसी न किसी वजह से अपने चाहने वालों के बीच खबरों और सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं|

धर्मेंद्र की बात करें तो, उनका नाम इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में भी शामिल है, जो अपने कैरियर और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, क्योंकि असल जिंदगी में अभिनेता ने कुल 2 शादियां रचाई है, जिनमें उनकी पहली शादी प्रकाश कौर के साथ और फिर दूसरी शादी हेमा मालिनी के साथ हुई है| अपनी दोनों की शादियों से अभिनेता कुल 6 बच्चों के पिता बने हैं, जिनमें उनके दो बेटे और चार बेटियां शामिल है|

पर यहां पर सबसे बड़े ध्यान देने वाली बात यह है कि अभिनेता ने हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी रचाने से पहले अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था, बल्कि शादी के बाद धर्मेंद्र में यह फैसला दिया कि वह अपने दोनों ही परिवारों को अलग रखेंगे| पर यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक क्यों नहीं दिया, क्योंकि अगर उस जगह पर कोई और महिला होती तो शायद वह ऐसा ही करती|

अधिकतर लोगों द्वारा ऐसा माना जाता है कि प्रकाश कौर ने अपने बच्चों की परवरिश की खातिर धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया, पर यह बात बिल्कुल सच है कि वह धर्मेंद्र बहुत प्यार करती हैं और ऐसे में किसी भी स्थिति में उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थी|

प्रकाश कौर ने बीते कुछ समय पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बच्चों की परवरिश को लेकर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ज्यादा पढ़ी-लिखी और खूबसूरत नहीं भी है,लेकिन फिर भी अपने बच्चों की नजरों में वह दुनिया की सबसे बेहतरीन औरत है| वह अपने बच्चों को बहुत अच्छे से जानते हैं और पूरे विश्वास के साथ कह सकती हैं कि उनका कोई भी बच्चा किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकता|’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने बीते साल 1954 में एक दूसरे के साथ शादी की थी, जब प्रकाश कौर की उम्र सिर्फ 19 साल थी| शादी के बाद प्रकाश कौर और धर्मेंद्र अपने चार बच्चों के पेरेंट्स बने, जिनमें उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित उनकी दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल शामिल हैं|

प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र से लगभग 10 साल तक हेमा मालिनी को डेट किया और फिर साल 1980 में उनके साथ शादी रचाई, जिससे अभिनेता अपने दो बेटियों के पिता बने, जिनके नाम ईशा देओल और आहना देओल है|

हालांकि, धर्मेंद्र की दोनों ही पत्नियां कभी भी एक साथ एक छत के नीचे नहीं रही| धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर जहां अपने बच्चों के साथ पैतृक घर में रहती थी, वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों के साथ एक अलग घर में रहती थी|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago