बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार साहब बीते 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए और वही दिलीप कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं है पर अपनी अदाकारी और अपनी फिल्मों की वजह से वह हमेशा ही लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे| बता दे दिलीप कुमार साहब से जुड़ा काफी सारा किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आज हम आपको दिलीप कुमार और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं जोकि इंडस्ट्री पर अपने दमदार अभिनय की वजह से लंबे समय तक राज किए हैं और वही बॉलीवुड के शुरुआती दशक में दिलीप कुमार और राज कुमार इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और सफल एक्ट्रेस के रूप में जाने जाते थे उन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था|साल 1959 में एक फिल्म आई थी पैगाम और इस फिल्म में राजकुमार और दिलीप कुमार एक साथ नजर आए थे और इस फिल्म में दोनों के अभिनय को काफी ज्यादा पसंद किया गया था पर वही इस फिल्म के दौरान राजकुमार और दिलीप कुमार के बीच बात को लेकर मनमुटाव हो गया और ये मनमुटाव इस कदर बढ़ गया था की इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने एक साथ काम ना करने की कसम तक भी खाली थी

32 साल बाद साथ आए नजर

फिल्म पैगाम में काम करने के बाद यह दोनों ही अभिनेता पूरे 32 साल तक एक दूसरे के साथ किसी भी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं किए पर 32 साल के बाद वह संजोग बना जब इन दोनों ही दिक्कत सितारों को एक साथ एक ही फिल्म में काम करने ऑफर मिला और यह फिल्म थी सौदागर और इस फिल्म के निर्देशक सुभाष घाई यह चाहते थे की इन दोनों ही सितारों को एक साथ इस फिल्म में कास्ट किया जाए पर यह काम इतना आसान नहीं था क्योंकि दोनों के बीच मनमुटाव काफी बढ़ चुका था और इनकी दुश्मनी भी काफी ज्यादा पुरानी हो चुकी थी|

सुभाष घई ने किया कमाल

बता दे फिल्म सौदागर में काम करने के लिए सुभाष घई को दिलीप कुमार को मनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा था क्योंकि दिलीप कुमार सुभाष घई की कई फिल्मों में काम कर चुके थे और इस वजह से उन्होंने उनकी बात मान ली पर वही जब बारी आई राजकुमार को मनाने की तब यह काम सुभाष घई के लिए आसान नहीं था|बता दे जब अपनी फिल्म सौदागर का स्क्रिप्ट लेकर सुभाष राजकुमार के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई तब राजकुमार ने उनसे पूछा की फिल्म में उनके साथ काम करने वाला दूसरा हीरो कौन है ?

तब सुभाष ने बताया कि इस फिल्म के दूसरे हीरो दिलीप कुमार है और वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार है और यह बात सुनते ही राजकुमार ने जाम उठाते हुए कहा की – जानी, हिंदुस्तान में अपने बाद अगर हम किसी अभिनेता को मानते है तो वो है दिलीप कुमार और जब हमारे सामने दिलीप कुमार होंगे तो जलवा तो जरूर आएगा|

इस तरह से सुभाष घई ने अपने प्रयासों से दो दिग्गज अभिनेताओं को एक बार फिर से एक साथ फिल्म में काम करने के लिए मना लिया था | वही शुरुआती दिनों में इन दोनों एक्टर्स के बीच बराबर की तनातनी रहती थी और दोनों एक साथ शूटिंग तो करते थे पर एक दूसरे से बात नहीं करते थे पर कुछ समय बीतने के बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे और इनकी 32 साल पुरानी दुश्मनी दोस्ती में बदल गई और इसका पूरा श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है क्योंकि उन्होंने ही इन दोनों सितारों को एक साथ फिल्म में कास्ट किया और दोनों की दुश्मनी को दोस्ती में बदल दिया|

सुभाष घई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मेरे लिए इन दोनों एक्टर्स को हैंडल करना काफी मुश्किल था पर मैंने इन दोनों को हैंडल करना सीख लिया था और मैं कई बार राजकुमार से जाकर यह कहता की दिलीप कुमार उनकी तारीफ कर रहे थे और वही दिलीप कुमार के पास जाकर भी मैं यही कहता राजकुमार उनके बारे में अच्छी बातें कह रहे थे और इस तरह से दोनों ही सितारों का आपसी मनमुटाव दूर हो गया और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए|

By Anisha