रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण छोटे पर्दे पर प्रसारित हुए अभी तक के कुछ सबसे सफल और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिकों में शामिल है, जिसे ना केवल एक समय में लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता था बल्कि इसके साथ-साथ इस रामायण में नजर आए तमाम किरदार और उन किरदारों को निभाने वाले तमाम सितारे भी दर्शकों के दिलों में खुद की एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे थे|
इतना ही नहीं बल्कि उस जमाने में तो भगवान श्री राम और माता सीता के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को असल जिंदगी में भी लोगों ने पूजनीय मान लिया था, जिस वजह से कई बार जब असल में भी ये सितारे कहीं पर नजर आते थे तो लोग उनके आशीर्वाद लेने इकट्ठा हो जाते थे| ऐसे में दर्शकों से मिलने वाले इस प्यार और सम्मान से आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि पर्दे पर इनका अभिनय कितना प्रभावशाली साबित हुआ|
ऐसे में अब एक बार फिर से फेमस रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर पर्दे के राम सीता की जोड़ी बीते कई सालों बाद दोबारा से नजर आई, और इस खास एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सेट पर ही अभिनेता अरुण गोविल के पैर छूती हुई नजर आई और इसके अलावा उन्होंने अभिनेता को अपना परमेश्वर भी बताया|
‘झलक दिखला जा’ के इस प्रोमो वीडियो को खुद शो के मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है, जो कि एक स्पेशल वीडियो का है और इस एपिसोड की खास बात यह है कि इसमें रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम और माता सीता के किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आए|
इस वीडियो में एक्टर दीपिका चिखलिया खुद को भगवान श्री राम की दासी बताती हुई नजर आ रही हैं और इसके बाद जब अभिनेता अरुण गोविल एक्ट्रेस से उनके पैर छूने के बारे में सवाल करते हैं तो इसके जवाब में दीपिका चिखलिया उन्हें अपना ‘परमेश्वर’ कहती हैं|
इसके बाद भगवान श्री राम के रूप में अभिनेता अरुण गोविल कहते हैं किउनका सबसे पहला उपदेश यही है कि मेरी दासी बनकर नहीं रहना| मेरी अर्धांगिनी, मित्र, सखा और साथी के रूप में मेरे साथ जीना| इसके अलावा उन्होंने यह भी वादा किया कि राम के जीवन में कोई भी दूसरी स्त्री नहीं आएगी और उसके बाद उन्हें बताया कि कैसे उनसे पुष्प वाटिका में पहली बार देखने के बाद ही उन्होंने ये फैसला ले लिया था।
आपको बता दें, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण सिर्फ 90 के दशक में ही नहीं बल्कि आज भी लाखों दर्शकों को खूब पसंद आई है, जिसका प्रमाण बीते साल 2020 में लगे कोरोनाकाल के लॉकडाउन में देखने को मिला था, जब टीवी पर प्रसारित हुई रामानंद सागर की रामायण को दर्शकों का काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इस रामायण की टीआरपी उस समय फेमस वेब शो ‘गेम्स ऑफ थ्रोंस’ से भी आगे निकल गई थी, जिससे कई लोग हैरान हुए थे|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…