5 अप्रैल 1993  ये वो तारीख हहै जिस दिन बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा दिव्या भारती इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी और दे गयी तो बस लोगो को अपनी खुबसूरत  यादे जिसे आज भी लोग भुला नहीं पाए है |बता दे मात्र 19 साल की उम्र में ही दिव्या भारती एक हादसे के चलते अपनी जान गँवा दी थी और उनकी कमी आज भी इंडस्ट्री को और लोगो को बेहद खलती है |बता दे दिव्या भारती के इस दुनिया को अलविदा कह जाने के 27 सालों के बाद भी अब तक उनके साथ हुए हादसे की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है और उनकी डेथ एक मिस्ट्री बन बनकर रह गयी है  और जब भी बॉलीवुड की अनसुलझी मिस्ट्री की बाते होती है तब तब दिव्या भारती का केस भी सामने आ जाता है |

कहा जाता है की दिव्या भारती मुंबई के बिल्डिंग में एक फ़्लैट रहती थी और उसी फ़्लैट से अचानक ही नीचे गिरी और उनकी जान चली गयी पर अब तक इसके बारे में कोई भी बात साफ नहीं हुई है की आखिर उनके साथ उस दिया हुआ क्या था और ये हादसा मात्र एक एक्सीडेंट था या फिर ये किसी की सोची समझी साजिश |बता दे ये राज 27 सालों से राज ही बना हुआ है  और काफी खोजबीन होने के बाद दिव्या भारती का केस बंद कर दिया गया था |

बता दे दिव्या भारती ने बॉलीवुड में बेहद ही कम समय में वो मुकाम हांसिल कर लिया था जिस हांसिल करने में बड़े बड़े स्टार्स को भी लम्बा समय लग जाता है और वही दिव्या भारती की शक्ल बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी से काफी मिलती जुलती थी और  दिव्या के अंदर एक्टिंग का टैलेंट तो कूट कूट कर भरा था और इस वजह से वे इंडस्ट्री में बेहद ही कम समय में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था और इंडस्ट्री पर राज किया करती थी |

बता दे दिव्या भारती ने हिंदी के साथ साथ साउथ और तेलगु फिल्मो में भी काम किया था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म बोबली राजा से किया था और उनकी ये पहली फिल्म साल 1990 में रिलीज़ हुई थी |वही बॉलीवुड में दिव्या भारती ने पहली फिल्म जो की थी उसका नाम  था  विश्वात्मा  और दिव्या भारित की ये पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और उन्होंने अपने सफलता का झंडा गाड़ दिया था  और उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेस के लिस्ट में होने लगी थी |बता दे दिव्या ने बैक टू बैक करब 13 सुपरहिट फिल्मो में काम किया और बेहद ही कम उम्र   में वो मुकाम हांसिल कर लिया जो की किसी भी एक्ट्रेस के लिए बस एक सपने जैसा होता है |

वही फिल्म शोला और शबनम के सेट पर दिव्या  पहली बार साजिद नाडियावाला से मिली और इन दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली |बता दे दिव्या ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की थी और उनके  माता पिता इस शादी से खुश नहीं थे |मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या की माँ को जुएँ की लत थी और  इनके घर के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं थे इस वजहसे घर का पूरा खर्च दिव्या ही उठाती थी |

बता दे दिव्या अपने भाई के बेहद करीब थी और शादी के बाद दिव्या साजिद के साथ मुंबई के तुलसी बिल्डिंग में रहने लगी थी और उन्होंने अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखा था और उन दिनों मुंबई में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति चल रही थी ऐसे में दिव्या और साजिद अलग अलग धर्म से थे इस वजह से इनकी शादी पर भी खतरा बना हुआ था और कहा जाता है की जिस समय दिव्या बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में शुमार हो चुकी थी वही उनके पति साजिद का करियर एकदम फ्लॉप होता जा रहा था  और दोनों के बीच भी कुछ अनबन बनी हुई थी और उसी दौरान दिव्या के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया था |

By Anisha