हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक दिन पिंटू पंडित जी के पास गया।
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
पिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।
पंडित बेहोश!

संता ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है।
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई…!
तब संता ने मीडिया से कहा-
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे…!!!

टीचर छात्रों से- कांटे भरे रास्तों पर
आपका साथ कौन देगा…?
पप्पू- सर चप्पल…!!!
फिर क्या टीचर ने चप्पल से पप्पू की जोरदार कुटाई

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं

 

घोर कलयुग आ गया है…
जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे…
वो नालायक अपनी बीवी को शादी की एलबम दिखाते हुए बोला-
शराबी हैं साले…!!!

 

पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से,
कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…!
पति- अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे?
पत्नी- ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है,
दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया…!!!

पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया…
वहां लिखा था – प्लेट में हाथ न धोएं!
पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया…!!!

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा…
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां – बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं…!!!

आज मेरे होने वाले बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।

यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है..जो..
Change के लिये अकेला लड़ रहा है..
वो है..
बस कंडक्टर!! ?

कल बाजार में सब्ज़ी खरीद रहा था…
अचानक 30-35 साल पुरानी मोहब्बत पर मेरी नज़र पड़ी…
वो मुस्कुराई और हलो किया…
फिर अपने बच्चे से बोली : बेटा मामा से नमस्ते करो….
बच्चा भी मेरी तरह मासूम था बोला…
मम्मी इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने बाजार में…मामाओं से मिलवा दिया।

 

By Akash