हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ रही है जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय से भारत के फिल्म इतिहास में अपना नाम अमर कर गयी है और उन्ही में से एक अभिनेत्री है नूतन समर्थ बहल जो की बॉलीवुड जगत की एक बेहद ही पोपुलर और खुबसूरत अदाकाराओं में से एक है और इन्होने अपनी फिल्म करियर में 70 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और दर्शकों के दिलों पर राज की है |
नूतन हमारे फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्रियों में से के मानी जाती है और इनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है और इनकी गिनती हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन अदाकारा के रूप में की जाती है |
बता दे नूतन का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था और इनकी माँ का नाम शोभना समर्थ था और पिता का नाम कुमसेसन समर्थ था जो की एक जाने माने निर्देशक और कवि थे और नूतन के कुल चार भाई बहन थे जिनमे से नूतन सबसे बड़ी थी और इनकी दो छोटी बहने थे और के छोटा भाई थे और बता दे नूतन की ही छोटी बहन थी तनूजा जो की एक फिल्म एक्ट्रेस थी और इन्ही की बेटी काजोल है जो इक बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस है|
बता दे नूतन ने नौसेना के लेफ्टिनेंट-कमांडर रजनीश बहल के साथ 11 अक्टूबर 1959 को शादी के बंधन में बंधी थी और इस शादी के बाद इन्हें साल 1961 में एक बेटा हुआ जिसका नाम मोहिनीश बहल है जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर रह चुके है और इन्होने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी मोहिनीश ने खूब नाम कमाया है |
बता दे 70 के दशक में नूतन का करियर एकदम पीक पर थे और उस दौरान उन्होंने ‘रिश्ते नाते’, ‘दिल ने फिर कभी क़िया’ ‘मिलान’ ‘सदाहर’, ‘साजन बीना सुहागन’, ‘कस्तुरी’ और ‘मुख्य तुलसी तेरे आंगन की और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में नजर आई और साल 1991 में फिल्म ‘नसीबवाला’ और ‘इंसानियत’ करने के बाद नूतन ने एक्टिंग जगत से सन्यास ले लिया था |
नूतन ने 11 अक्टूबर 1959 को नौसेना के लेफ्टिनेंट-कमांडर रजनीश बहल से शादी की। उनका एकमात्र पुत्र मोहनिष का जन्म 1961 में हुआ था। वह एक टेलीविजन और फिल्म अभिनेता बन गए।बता दे साल 1990 में नूतन का स्तन कैंसर का इलाज किया गया और इसके एक साल बाद ही 21 फरवरी साल 1991 में नूतन इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी |बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस नूतन अपने संजीदा किरदारों के लिए जानी जाती थी और उन्होंने अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती से इंडस्ट्री पर और लोगो के दिलो पर एक गहरी छाप छोड़ गीय है |
आपको बता दे नूतन हमारे देश की पहली महिला थी जिन्हें मिस इंडिया के ख़िताब से सबसे पहली बार नवाजा गया था और इसके अलावा नूतन के बारे में ये भी कहा जाता है की नूतन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सर्वाधिक फिल्म फेयर पुरस्कार पाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी थी और आज नूतन भले ही इस दुनिया में नहीं है पर उनकी यादे आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…