भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बंगाल रणजी टीम के वर्तमान कोच अरुण लाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए हैं दरअसल अरुण लाल जल्द ही अपनी दोस्त बुलबुल साहा के साथ |विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरुण लाल और बुलबुल की शादी 2 मई 2022 को एक निजी समारोह में बेहद ही शानदार तरीके से संपन्न होने वाली है और इस शादी में खेल जगत से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने वाली है|

आपको बता दें अरुण लाल और बुलबुल लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और बुलबुल के साथ अरुण लाल की दूसरी शादी है| वही अरुण लाल और बुलबुल के उम्र में बड़ा अंतर है और जहां बंगाल के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल की उम्र 66 साल है तो वही उनकी होने वाली पत्नी बुलबुल की उम्र महज 38 साल है और इस तरह से इन दोनों की उम्र में पूरे 28 साल का बड़ा फासला है परंतु उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद भी इन दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया है|

लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब अरुण लाल और बुलबुल एक दूजे संग ब्याह रचा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने जा रहे हैं|गौरतलब है कि बुलबुल के साथ अरुण लाल की दूसरी शादी है और इन से पहले अरुण लाल ने रीना के साथ शादी रचाई थी परंतु शादी के कुछ सालों के बाद ही इन दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को तलाक देकर अपनी शादीशुदा रिश्ते का अंत कर दिया था | वही तलाक के बाद भी अरुण लाल अपनी एक्स वाइफ रीना के साथ ही रहते हैं दरअसल अरुण लाल की पूर्व पत्नी रीना लंबे समय से बीमार चल रही है और इसी वजह से अरुण लाल उनके साथ रहते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी रीना से मंजूरी लेकर ही बुलबुल के साथ दूसरा ब्याह रचाने का फैसला किया है और इतना हीअरुण लाल ने यह भी कहा है कि बुलबुल से शादी करने के बाद वह अपनी पूर्व पत्नी रीना की भी देखभाल करते रहेंगे और बुलबुल भी उनका साथ देंगी |

खबरों के मुताबिक अरुण लाल और बुलबुल की शादी का कार्ड भी छप चुका है और वही सोशल मीडिया पर अरुण लाल और बुलबुल की शादी का कार्ड भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है| आपको बता दें हरलाल और बुलबुल 2 मई 2022 को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में बेहद ही धूमधाम से शादी रचाने जा रहे हैं और शादी के बाद यह कपल अपने करीबी दोस्तों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी देने वाला है| अरुण लाल की होने वाली पत्नी बुलबुल की बात करें तो बुलबुल पेशे से एक टीचर है और वह लंबे समय से स्कूल में पढ़ा रही है |

बात करें पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल की तो अरुण लाल 1989-90 में बंगाल की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं और इन्होंने अपने करियर में काफी सारे पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं| अरुण लाल को साल 2016 में कैंसर हो गया था परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि बीमारी से ठीक होने के बाद अरुण लाल कभी भी कॉमेंट्री नहीं कर पाए।

साल 1982 में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच से अरुणा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होंने अपने करियर में काफी सारे मैच खेले हैं और इसके साथ ही अरुण ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 13 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं|

By Anisha