जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश

अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया..इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी
लड़की – आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है
पप्पू – मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ
लड़की – गुड़,,आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
पप्पू – आपकी नशीली आँखें
गेट आउट

पत्नी – जब देखो लड़ते रहते हो
पति – तुम हरकतें ही ऐसी करती हो
पत्नी – अच्छा तुमको कैसी बीवी पसंद है
पति – एक ऐसी बीवी जो मुझे प्यार दे,एक ऐसी बीवी जो स्वादिष्ट खाना खिलाये
एक ऐसी बीवी जो मेरा हरदम ख्याल रखे
पत्नी – मुझे पहले ही पता था आपकी नीयत खराब है तीन तीन बीवी रखना चाहते हो

पत्नी रूठकर – तुम मेरा जरा भी
ध्यान नहीं रखते
पति – अरे एक तुम ही तो हो
जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो
पत्नी – सचमुच डार्लिंग…..कैसे ?
पति – मायके जाकर

संता पहली बार हवाई जहाज में गया जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बांध लें।
संता – पर मैडम मैं तो पजामा
पहन के आया हूं। मैं क्या करूं?

पिता (बेटे से) – देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत
है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे
तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
बेटा – बस पिताजी! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन
छोड़कर खेला करूंगा।

पप्पू – बचपन में, मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो एक
एक बार स्कूल ट्रिप के दौरान मैं कुतुब मीनार से गिर गया था।
गप्पू – ओ तेरी… अच्छा फिर क्या हुआ? तू मर गया था या बच गया था?
पप्पू – अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहां
याद रहती हैं।

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति – अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं।
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी – मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।

पति – मैं दोबारा शादी करूंगा।
पत्नी – क्यों जी? क्या हुआ?
पति – क्योंकि यार शादी वाली फोटो पर लाइक बहुत कम
आये हैं।
पत्नी- बेहोश।

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा?
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

सान्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…
माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?
सान्ता – ना बेटा, और ना बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है

By Akash