आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ शुक्रवार 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस फिल्म का धांसू ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तभी से यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है| फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट गंगूबाई के लीड रोल में नजर आ रही है और फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई आलिया भट्ट की अदाकारी का कायल हो गया है|
बता दे संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई गंगूबाई के जीवन पर आधारित है और आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको गंगूबाई की रियल लाइफ स्टोरी बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|
जाने-माने लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ शहर की रहने वाली थी और इनका असली नाम गंगूबाई नहीं बल्कि हरजीवनदास काठियावाड़ी था| आपको बता दें हरजीवनदास काठियावाड़ी का जन्म एक बहुत ही समृद्ध परिवार में हुआ था परंतु इनकी जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही|
गंगूबाई के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह बचपन से ही अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा करती थी हालांकि गंगूबाई को महज 16 साल की उम्र में ही अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था जिसके चलते वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी और मुंबई आ गई|
गंगूबाई शादी के बाद मुंबई तो आ गई परंतु जहां पर उनके साथ जो होने वाला था उसके बारे में शायद उन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा दरअसल गंगूबाई ने जिस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत की और उससे शादी करने के लिए अपने परिवार तक को धोखा दे दिया उसी शख्स ने गंगूबाई के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया जिसकी शायद गंगूबाई ने कभी उम्मीद नहीं की थी |
बता दे गंगूबाई के पति ने महज ₹500 के लिए उन्हें को ‘ठे पर बेच दिया था जिसके बाद गंगूबाई की पूरी जिंदगी ही बदल गई और यही से हरजीवनदास काठियावाड़ी के गंगूबाई बनने के सफर की दर्दनाक शुरुआत हो गई| बताया जाता है कि मुंबई के माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई के साथ गलत काम किया था जिसके बाद गंगूबाई खुद करीम लाला से मिलकर उनसे न्याय करने की मांग की थी |
गंगूबाई ने करीम लाला की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया था जिसके बाद पति के धोखेबाजी और समाज की गंदगी का शिकार हो चुकी गंगूबाई आगे चलकर मुंबई की सबसे बड़ी माफिया डॉन बनी| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में अपना एक मशहूर कोठा चलाती थी परंतु गंगूबाई किसी लड़की के मर्जी के खिलाफ उसे अपने कोठे पर कभी नहीं लाती थी| गौरतलब है कि गंगूबाई माफिया डॉन होने के साथ-साथ एक सोशल वर्कर भी थी और उन्होंने अनाथ बच्चों के शिक्षा और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ा करती थी|
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट गंगूबाई का दमदार किरदार निभा रही हैं और वही बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन उनके मुंह बोले भाई करीम लाला के रोल में नजर आ रहे हैं| इस फिल्म में आलिया भट्ट अजय देवगन के अलावा विजय राज, जिम सर्भ, और शांतनु महेश्वरी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं| यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…