Categories: विशेष

अहमदाबाद की गलियों में साइकिल पर साड़ी बेचने से लेकर अरबपति कारोबारी बनने तक का गौतम अदानी का सफर ,जाने स्टोरी

अभी हाल ही में बीते कुछ समय पहले अमेरिका की बेहद नामी और मशहूर रिसर्च फर्म हिंडोनवर्ग द्वारा एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें हमारे देश के बेहद लोकप्रिय और प्रतिष्ठित बिजनेसमैन गौतम अडानी के अदानी ग्रुप को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए थे और ऐसे में इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही लगातार अदानी ग्रुप घाटे में जा रहा है और अदानी ग्रुप के कई सारे स्टॉक्स में भी लगातार मंदी नजर आ रही है|

पर आपको बता दें, गौतम अदानी ने वर्तमान समय में जो सफलता और लोकप्रियता हासिल की है, वो उनकी कड़ी मेहनत और मशक्कत की सुबूत है, जिस बदौलत आज गौतम अडानी ने अरबों डॉलर रुपयों के अदानी ग्रुप की नींव रखी है और इसी के दम पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योग पतियों की सूची में शामिल हो चुके हैं|

लेकिन गौतम अडानी के लिए जिंदगी में इतने बड़े मुकाम को हासिल करना कभी भी इतना आसान नहीं था और इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने जो मेहनत और मशक्कत की है, उसकी पूरी कहानी वाकई काफी प्रेरणादायक है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको गौतम अडानी की असल जिंदगी की कहानी से रुबरु कराने जा रहे हैं…

गौतम अडानी ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी देखा है जब वह पैसों की तंगी के कारण कॉलेज नहीं जा पाए थे और आज गौतम अडानी अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी लेकर आए हैं, जब वह देश में हजारों लोगों को नौकरी दे रहे हैं| अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो, उस दौरान गौतम अडानी अपने पिता के साथ लोगों के घर-घर जाकर साड़ियां बेचा करते थे और इसी से गुजारा करते थे|

इसी सबके बीच गौतम अडानी की मुलाकात मलाई महादेविया से हुई, और वक्त के साथ इनकी दोस्ती हो गई, जो आज तक कायम है| पहले दोनों ने एक साथ अहमदाबाद में काम किया और बाद में वक्त के साथ काम में सफलता हासिल करते हुए मुंबई चले गए|

गौतम अडानी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ₹10 लेकर अपने घर को छोड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक हीरा व्यापारी ने नौकरी दी| कुछ महीने तक काम करने के बाद गौतम अडानी के भाई मनसुखलाल को उन्हें वापस घर बुला लिया, जिसके बाद दोनों भाई एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे|

गुजरते वक्त के साथ धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार आया और साल 1998 में गौतम अदानी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना की, और उसके बाद धीरे-धीरे दोनों भाई बिजनेस के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बनाने लगे, जिसके बाद आज गौतम अडानी और उनका अदानी ग्रुप पावर कॉरपोरेशन, खाद्य पदार्थ और ट्रांसमिशन जैसे कई बड़े क्षेत्रों में फैल चुका है|

हालांकि, अपनी जिंदगी में इतनी सफलता और लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद गौतम अडानी अधिकतर खबरें और सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं और इसी वजह से आज इंटरनेट पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी सीमित जानकारियां ही मौजूद हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago