Categories: बॉलीवुड

भजन सम्राट गुलशन कुमार के बेटे और इन दो बेटियों ने मिलकर संभाला है पिता का इतना बड़ा कारोबार , तीनो भाई बहन अपने करियर में हो चुके है सफल

हमारे देश के जाने माने सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार आज हमारे बीच नहीं है पर इनकी गायिकी के लोग आज भी दीवाने है और इन्होने कई सुपरहिट  फिल्मो के गाने गाये थे और इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इनके शानदार भक्ति भजन से  मिली थी |बता दे गुलशन कुमार का जन्म 5 मई, 1956 को दिल्ली में हुआ था और हाल ही में बीते 5 मई को इनकी 65वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गयी है |बता दे गुलशन कुमार को कैसेट किंग के नाम से भी जाना जाता है और वही साल 1997 में अंडरवर्ल्ड की धमकियों के बाद इनकी जान  चली गयी थी और गुलशन कुमार इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा  कह गये थे |

वही गुलशन कुमार के गुजर जाने के बाद इनकी कम्पनी टी-सीरीज की कमान इनके बेटे भूषण कुमार ने संभाली और भूषण कुमार ने अपनी पातीं दिव्या खोसला कुमार के साथ मिलकर इस कंपनी को काफी ऊँचाइयों पर ले आये है और आज के समय में गुलशन कुमार की टी-सीरीज कंपनी हमारे देश के सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बन चुकी है और वही भूषण कुमार के बहुत ही सफल बिजनेसमैन बन चुके है |

Divya Khosla Kumar, Bhushan Kumar at Sonam Kapoor and Anand Ahuja’s Wedding Reception on 8th May 2018 shown to user

वही गुलशन कुमार के बेटे बहु के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते है की पर आज हम आपको गुलशन कुमार की  दो बेटियों और उनके दामाद के बारे में बताने जा रहे है तो आइये जानते है गुलशन कुमार के परिवार के बारे में विस्तार से

गुलशन कुमार  ने सुदेश कुमारी के साथ साल 1975 में शादी रचाई थी और  शादी के बाद गुलशन कुमार और सुदेश को एक बेटा भूषण कुमार और दो बेटियां तुलसी कुमार और खुशाली कुमार हुई थी और  आज गुलशन कुमार के तीनो बच्चे अपने अपने करियर में सफल हो चुके है और बेहद ही ख़ुशी से अपीन लाइफ एन्जॉय कर रहे है |

गुलशन कुमार की बड़ी बेटी तुलसी कुमार की बात करें तो तुलसी ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद तुलसी और हितेश का एक बेटा भी हुआ है जिसका नाम शिवाय है जो की चार साल का है |

वही तुलसी कुमार ने सिंगिंग में अपना करियर बनाया है और इन्होने साल 2006 में आई फिल्म ‘चुप चुपके’ के गाने ‘शब-ए-फिराक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद इन्होने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने  गाये है और आज तुलसी कुमार बॉलीवुड की एक बेहद ही जानी मानी सिंगर बन चुकी है |

वही बात करें गुलशन कुमार की छोटी बेटी की तो गुलशन कुमार की छोटी बेटी का नाम खुशाली कुमार है जो की पेशे से एक मॉडल और डिजाइनर हैं और वही खुशाली कुमार बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर बनाने के लिए तैयारी में लगी हुई है

वही गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के साथ शादी रचाई है और दिव्या एक बेहद ही पोपुलर एक्ट्रेस है और साथ ही वो अपने पति भूषण कुमार के साथ उनके कारोबार में भी मदद करती है |बता दे आज गुलशन कुमार के बच्चों की कड़ी  मेहनत और लगन की वजह से उनकी बनाई टी-सीरीज म्यूजिक कम्पनी 200 मिलियन डॉलर (करीब 1300 करोड़) की के बहुत ही बड़ी कम्पनी बन चुकी है |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago