देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज के जन्मदाता और मशहूर भक्ति संगीत गायक गुलशन कुमार आज हमारे बीच नही है| साल 1997 की 3 मई की तारिख को गुलशन कुमार हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये| हालाँकि अपने पीछे ये अपनी इतनी बड़ी म्यूजिक कम्पनी छोड़ गये हैं जिसका यूट्यूब चैनल आज पूरे विश्व का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बन चूका है|वहीँ जानकारी के लिए बता दें के अब इनके बेटे इस म्यूजिक कम्पनी को और आगे बढाने में लगे हुए हैं| बता दें के इनके बेटे कोई और नही बल्कि भूषण कुमार हैं जो के इस कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं|
बात करे अगर गुलशन कुमार की नीजी जिंदगी की तो हम आपको बता दे के साल 1975 में इन्होने सुदेश कुमारी संग शादी की थी जिससे इनके तीन बच्चे हुए थे| इनमे बेटियाँ तुलसी कुमार और खुशाली कुमार के साथ बेटे भूषण कुमार शामिल हैं| इनमे बेटी तुलसी की शादी हितेश रल्हान संग हुई है| तुलसी और हितेश के रिश्ते की बात करें तो एक कॉमन फ्रेंड के जरिये इन दोनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद पहले इन दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे धीरे इनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गयी|
बात करें अगर तुलसी की पति हितेश रल्हान की तो हम आपको बता दें के हितेश जयपुर के एक नामी बिजनेसमैन है जो गारमेंट्स और फर्नीचर्स के एक्सपोर्ट के बिजनेस में लगे हैं| इन दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी| गुलशन कुमार की बेटी तुलसी आज एक बेटे की माँ भी बन चुकी है जिसका नाम शिवाय है| तुलसी का बेटा अभी 4 सालों का है और दिखने में काफी क्यूट है| वहीँ अगर तुलसी कुमार की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इनका सिंगिंग करियर भी आज काफी ऊंचाइयों पर पहुँच चूका है|
इसके अलावा गुलशन कुमार की छोटी बेटी खुशाली की बात करें तो वो भी अपनी सिंगिंग के दम पर आज इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी है| इन दोनों ही बहनों के गानें आज लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके है और इसी कारण ये दोनों बहनें आज काफी फेमस भी हो चुकी है|
इनके बाद अगर बात करें गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार की तो वो टी सीरीज म्यूजिक कम्पनी को आगे बढाने में लगे हुए हैं और इसके लिए ये काफी मेहनत भी क्र रहे हैं| बेटे भूषण की कहें तो इन्होने दिव्या खोसला कुमार संग शादी रचाई है और आज ये एक खुशाल शादिशुदा जिंदगी जी रहे हैं| जानकारी के लिए बता दें के भूषण की पत्नी दिव्या खोसला भी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई एलबम्स में शानदार परफॉरमेंस देकर लोगों के दिलों को जीता है|
अगर हम कहें के पिता के जाने के बाद भूषण कुमार नें उनकी म्यूजिक कम्पनी को बेहद ही अच्छे तरीके से सम्भाला है तो यह बिलकुल भी गलत नही होगा| क्योंकि आज भूषण कुमार की मौजूदगी में यह कम्पनी इस मुकाम पर है के देश की यह सबसे बड़ी मुजिक कम्पनी बन चुकी है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…