Categories: बॉलीवुड

इंडियन क्रिकेट टीम की सुपरवुमन हरलीन देओल क्रिकेट पिच के अलावा अपनी खूबसूरती से भी बना देती है लोगो को दीवाना ,देखें तस्वीरे

हमारे भारत की महिला क्रिकेट टीम की सुपरवुमन बन चुकी हरलीन देओल नें आज गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है और अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर आज ये देश भर की महिलाओं के लिए एक मिसाल के रूप में उभरी हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक इन्हें इनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाइयां दे चुके हैं|

पर साथ ही हम आपको बता दें के लुक्स के मामले में भी हरलीन किसी एक्ट्रेस से कम नही है| वहीँ अगर इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के यहाँ ये काफी एक्टिव नजर आती है और अक्सर ही इन्हें यहाँ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते देखा जाता है|

इन्स्टाग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट पर आज इनके लाखों की गिनती में चाहने वाले मौजूद हैं और यही कारण है के अब जब भी ये अपनी तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर साझा करती हैं तो इनके ऊपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स देखने को भी मिल जाते हैं|

बता दें के दिखने में भी हरलीन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस है और खेल के मैदान के बाहर इनका एक अलग ही रूप फैन्स को देखने मिलता है| वहीँ कई बार अपनी शानदार वर्कआउट तस्वीरों और विडियोज के साथ भी इन्हें सोशल मीडिया पर छाया देखा जाता है|

जानकारी के लिए बता दें महज़ 8 साल की उम्र से हरलीन को क्रिकेट का शौक था और वक्त के साथ इनका यही शौक जूनून में बदल गया| उन दिनों की कहें तो हरलीन के साथ उनकी कोई भी दोस्त खेलते वक्त उनके साथ नही होती थी और तब अपने भाई के और कुछ अन्य लडकों के साथ ही ये क्रिकेट खेलने जाया करती थी|

जिसके बाद धीरे धीरे घर के लोगों को भी यह बात समझ आ गयी के हरलीन का भविष्य क्रिकेट में ही छिपा हुआ है और इसके बाद लगभग 13 साल की उम्र में घरवालों नें इन्हें क्रिकेट एकेडमी में भेजना शुरू कर दिया|

बताते चले के इनकी क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी|

21 जून, 1998 को चण्डीगढ़ में जन्मी हरलीन नें घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम से खेला था और इसके बाद चण्डीगढ़ से भारतीय महिला क्रिकेट टीम इमं बनाने वाली आज ये दूसरी महिला क्रिकेटर भी बन चुकी है|

वहीँ अगर इनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 22 फरवरी, 2019 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन्हें इंग्लैण्ड के खिलाफ इन्होने अपना पहला मैच खेला था|

साथ ही बताते चले के अपने बचपन के दिनों में हरलीन हॉकी, फुटबॉल और बास्‍केटबॉल जैसे खेलों को भी क्रिकेट के अतिरिक्त खेला करती थीं| और इसी वजह से हमेशा से ही इनकी फिटनेस बरकरार रही थी| हालाँकि यह कहना भी गलत नही होगा के असल में इन्हें आज जो भी कामयाबी हासिल हुई है वो क्रिकेट के जरिये ही हुई है|

साथ ही हम आपको बता दें के हरलीन खेल के साथ साथ पढाई में भी किसी से पीछे नही थी| इन्होने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये थे|

 

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago