जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

सभी शादी शुदा मर्दों के लिए एक जबरदस्त सुझाव
जब आपका अपनी पत्नी से झगडा हो जाए
और वो लाख मनाने के बाद भी आपसे बात नहीं कर रही हो
तो रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें फिर देखिये कमाल

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर मामाजी के यहां से
टीचर: वो कैसे
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी

भले ही खुद के घर में लोकी, करेला, टिंडे बनते हो
पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं
जैसे खुद का खाना sanjeev kapoor से बनवाते हो

राजू: सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है
टीचर: अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? राजू: सोमवार को
टीचर: यह कैसे याद रह गया?
राजू: सर प्रैक्टिकल में नहीं थ्योरी में प्रॉब्लम है

टीचर : न्यूटन का नियम बताओ
लड़का : सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद हैं
टीचर : चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं

पत्नी – मै मायके तभी जाउंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति – मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा

पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ
मुझे डर लग रहा हे
पति : अच्छा बस अपनी ही चिंन्ता है
मैं भले ही डर डर के मर जाऊं

बैंक मैनेजर : कैश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर : देखिये आप गुस्सा मत करिये शांति से बात कीजिये
संता : ठीक है बुलाओ शांति को आज उसी से बात करूँगा

पोलिओ टीम घर आयी
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं?
टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं

संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई जरा एक रुपए का
पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन : भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां हैं?
संता : अरे यार कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं

चुनु माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया
इंटरव्यूकर्ता : Java के चार version बताइये
चुनु : मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा
इंटरव्यूकर्ता : शबाश अब तुम सीधा घर जावा

प्रश्न : पत्नी क्या है?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है
जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में
पनीर का स्वाद आने लगता है

चुनु का सर फट गया
डॉक्टर :- ये कैसे हुआ?
चुनु :- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था एक आदमी ने मुझसे कहा
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली
साथियों ने पुछा : अरे क्या हो गया?
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर?
सेक्रेटरी : जब कहा कि हां हूँ फ्री
तो Harami ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है
और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है
टीचर अभी तक बेहोश है

By Akash