शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खुबसूरत सपना होता है और शादी में लड़की का ब्राइडल लुक सबसे ज्यादा खास माना जाता है और इस वजह से हर लड़की अपने शादी में सबसे खुबसूरत दुल्हन के रूप में नजर आना चाहती है और आजकल के शादियों में तो लड़कियां अपने  ब्राइडल मेकअप के लिए काफी पैसे भी खर्च करती है और शादी शैड से पहले कई तरह के फेशियल और ब्यूटी त ट्रीटमेंट कराती है  जिसके बाद में काफी सारे साइड इफेक्ट्स भी नजर आने लगते है |

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स  के बारे में बताने वाले जो की कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आसानी से तैयार किया जा सकता है और इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर गजब का ग्लो और निखार  आ जायेगा वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के और आपके ज्यादे पैसे भी नहीं खर्च होंगे तो आइये जानते है इस फेस पैक्स के बारे में

1.खीरे का फेस पैक

खीरा हमारे खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है और खीरा का बना हुआ फसपैक आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है और साथ ही आपके चेहरे से झुर्रियां भी दूर करता है  और त्वचा को  अंदर से खुबसूरत बनाता है तो आइये जानते है इस फसपैक को बनाने के विधि

सामग्री

एक चौथाई खीरा

एक चम्मच एलोवेरा जेल

विधि

सबसे पहले खीरे को काटकर उसे अच्छे से पीस ले और उसका पेस्ट तैयार कर ले और अब इस पेस्ट में एलोवेरा जेल एक चम्मच मिला ले और अब इसे अच्छे से मिक्स कर ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक अप्लाई करके छोड़ दे और फिर 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा  धो ले और ये फसपैक आप अपने डेली रूटीन में बिह शामिल कर सकते है इससे आपका चेहरा बहुत ही खिला खिला नजर आएगा |

 

2.गुलाब का फेस पैक

गुलाब का फूल जितना खुबसूरत होता है उतना ही खुबसूरत वो आपके चेहरे को भी बना सकता है क्योंकि गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जिससे हमारी स्किन जवां मुलायम होती है और इससे चेहरे का रंग भी निखरता है और हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है तो आइये जानते है गुलाब के फसपैक को बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

गुलाब की कुछ पंखुड़ियां

चंदन पाउडर दो चम्मच

दो चम्मच दूध

 विधि

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियां,चंदन पाउडर और दूध को एक साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करके 15 दिन के लिए छोड़ दे और जब ये पेस्ट सुख जाये तो चेहरे को ठंडे पानी से धो ले और ये फसपैक आपको हफ्ते में दो बार लगाना है  इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और स्किन खुबसूरत हो जाएगी |

3.बादाम का फेस पैक

बादाम हमारे स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और बादाम से बना फसपैक हमारे स्किन को मॉइश्चराइज करता है और हमारी रंगत भी निखारता है |

सामग्री

पांच से छह बादाम

दो चम्मच दूध

विधि

बादाम को रात भर के लिए भिगोकर रख दे और अगले दिन बादाम को पीसकर उसमे दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इस फसपैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे और फिर चहरे को पानी से धो ले |

 

4.आलू का फेस पैक

आलू से बना फेसपैक भी हमारे स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और ये हमारे स्किन को मॉइश्चराइज करता है और चेहरे की रंगत भी निखारता है

सामग्री

दो चम्मच आलू का जूस

दो चम्मच नींबू का जूस

आधा चम्मच शहद

विधि

आलू के जूस में निम्बू का जूस मिलाये और उसमे आधा चम्मच शहद मिला ले और अब इस फसपैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करके 15 मिनट तक के लिए छोड़ और फिर चेहरे को पानी से अच्छे से धो ले और ये फसपैक आपको हफ्ते दो बार लगाना है इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा |

5.केले का फेस पैक

केला हमारी स्किन की खूबसूरती और चमक बढ़ाने में काफी मदद करता है और केले का बना फसपैक के बारे में हम आपको बताने जा रहे है

सामग्री

आधा केला

आधा चम्मच शहद

एक चम्मच दही

विधि

इस फसपैक को बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मसल ले और इसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इस अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दे और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले

 

By Anisha