देश के लाखों कैंडिडेट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) जैसी पोस्ट्स पर कार्यरत होकर देश की सेवा करने का सपना लेकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की परीक्षा का हिस्सा बनते हैं| आज यह परीक्षा देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल हो चुकी है और इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स कई सालों तक तैयारी करते है जिससे के इस परीक्षा को वो पास कर सके| बता दें के यह परीक्षा काफी अधिक कठिन इस वजह से भी हो जाती है क्योंकि यह परीक्षा कुल तीन चरणों में होती है|
इस परीक्षा को प्री और मेंस नाम के पहले दो चरण में बांटा गया है जो के लिखित होते है| और इसके बाद जो तीसरा चरण होता है वह होता है इंटरव्यू का होता है जिसमे कैंडिडेट की रीजनिंग स्किल्स और जनरल नॉलेज को चेक किया जाता है| ऐसे में हम आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको इसी चरण में पूछे जाने वाले कुछ सवाल बताने जा रहे हैं जो के आपको यकीनन काफी मदद करने वाले हैं|
सवाल : आगरा के जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?
जवाब : आगरा के जामा मस्जिद का निर्माण शहज़ादी जहाँआरा बेगम ने कराया था|
सवाल : 2011 में किस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?
जवाब : 2011 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है|
सवाल : बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
जवाब : कोशी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है|
सवाल : किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था ?
जवाब : अंकोरवाट के मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था|
सवाल : सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था?
जवाब : शिवाजी ने सलहर के युद्ध में मुगल सेना को हराया था|
सवाल : दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
जवाब : दांडी यात्रा में गाँधी जी ने 385 किमी की दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था|
सवाल : पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है?
सवाल : भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ था?
जवाब : सन् 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ था|
जवाब : केनरा बैंक ऐसा पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है|
सवाल : जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया था?
जवाब : जनरल ओ. डायर ने जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था|
सवाल : ब्रिटिश शासन ने किन स्थानों के बीच पहली रेलवे लाइन शुरू की गई थी?
जवाब : ब्रिटिश शासन ने मुम्बई से ठाणे के बीच पहली रेलवे लाइन शुरू की गई थी|
सवाल : भारत में पिनकोड का आरम्भ कबसे हुआ?
जवाब : भारत में पिनकोड का आरम्भ 15 अगस्त, 1972 से हुआ था|
सवाल : वह क्या है जो हमे बाहर मुफ्त में मिलती है पर अस्पताल में पैसों में मिलती है?
जवाब :ऑक्सीजन वह चीज़ है जो हमे बाहर मुफ्त में मिलती है पर अस्पताल में उसी ऑक्सीजन के सिलेंडर्स पैसों में मिलते है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…