देश की कुछ सबसे मशहूर और कठिन परीक्षाओं में शामिल यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की परीक्षा आज कैंडिडेट्स के बीच काफी बड़ा विषय बन चुकी है| देश के लाखों युवा हर साल इस परीक्षा का हिस्सा बनते और इसके लिए वो कई सालों तक मेहनत से तैयारी भी करते है| यह परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इस परीक्षा को एक दो नही बल्कि कुल तीन चरणों में लिया जाता है| इनमे से पहले के दो चरणों को लिखित में लिया जाता है और इसके बाद अगर कैंडिडेट इन दोनों स्टेजेस को क्लियर कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है|
बता दें के यह इंटरव्यू का राउंड अन्य लिखित राउंड्स से थोडा अधिक कठिन इसलिए हो जाता है क्योंकि इस तीसरे चरण में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट से रीजनिंग और जनरल नॉलेज से जुड़े पेचीदा सवाल किये जाते है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसी इंटरव्यू राउंड के जरिये से कुछ सवाल बताने जा रहे है …
सवाल : दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
जवाब : ब्राजील
सवाल : मंगल और बृहस्पाति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्याै कहते हैं?
सवाल : क्षेद्रग्रह (Asteroids)
सवाल : किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्वा स प्रस्तािव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है?
जवाब : मंत्रिपरिषद से त्याअगपत्र देना पड़ता है।
सवाल : राज्यं सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है?
जवाब : निर्वाचन आयोग
सवाल : राष्ट्र्पति संविधान के किस अनुच्छेपद के अन्त र्गत लोकसभा भंग कर सकता है?
जवाब : अनुच्छेरद-85 के अन्तहर्गत
सवाल : किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्य्ताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए?
जवाब : 26वाँ संविधान संशोधन (1971)
सवाल :वह क्या चीज़ है जो खरीदने पर काली और इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाब : कोयला
सवाल : ‘मोनालिसा‘ किसकी विश्वविख्यात पेटिंग है ?
जवाब : लियोनार्दो- द विची
सवाल : स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?
जवाब : हरियाणा
सवाल : भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं?
जवाब : 24
सवाल : कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?
जवाब : लोकसभा अध्यक्ष
सवाल : पायोरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
जवाब : दांत और मसूड़े
सवाल : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है
जवाब : भूटान
सवाल : ‘गोदान किसकी रचना है ?
जवाब : मुंशी प्रेमचन्द
सवाल : ‘स्वाइन फ्लू बीमारी किस विषाणु से फैलती है?
जवाब : H1N1
सवाल: अनुच्छेद 336 में केंद्रीय सेवाओं के लिए किस समुदाय को विशेष प्रावधान मिलता है?
जवाब: एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी
सवाल: अरुणाचल प्रदेश में संविधान के किस संशोधन को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
जवाब: 55th
सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है ?
जवाब : हाथी, हाथी बहुत बड़ा और भारी जानवर होता है जिसकी वजह से वह कूद नहीं सकता है।
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता है ?
जवाब: औरत का विधवा का रूप सब देख सकते है पर उसका पति कभी नहीं देख सकता
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…