Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : वह क्या  है जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और खरीदने वाला खुद पहन नहीं सकता है?

संघ सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam)  क्लियर करना अपने आप में ही एक बहुत बड़े गर्व की बात होती है| यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों में कंडक्ट कराई जाती है जिसमें से दो लिखित परीक्षाएं होती हैं और तीसरा होता है इंटरव्यू राउंड और वही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सबसे अंतिम चरण जो कि इंटरव्यू होता है सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें किताबी नहीं बल्कि उम्मीदवार से दिमागी सवाल पूछे जाते हैं|

बता दे आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के साथ-साथ उसके तर्कशक्ति रीजनिंग एबिलिटी और प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल : महिला दिवस किस देश में पहली बार आयोजित किया गया था?
जवाब : अमेरीका (USA)

सवाल : पहली किसान रेल ने कौन सा मार्ग अपनाया?
जवाब : 7 अगस्त 2020 को बिहार में देवलाली, नासिक महाराष्ट्र से दानापुर के बीच पहली किसान रेल चली.

सवाल : पम्पा सागर बांध (Pampa Sagar Dam) किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : तुंगभद्रा

सवाल : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act, NFSA) कब लागू किया गया था?
जवाब : 12 सितंबर 2013

सवाल : ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) की घोषणा किस वर्ष की गई थी?
जवाब : 2018 के बजटीय भाषण में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली द्वारा ऑपरेशन ग्रीन की घोषणा की गई थी.

सवाल : खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?
जवाब : खट्टा शहद ब्राजील में पाया जाता है। यह ब्राजील के घने जंगलों में शहद की मधुमक्खियों द्वारा बनाया जाता है।

सवाल : भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कौन सी है?
जवाब : भारतमाला परियोजना

सवाल : उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने 13 घंटे 40 मिनट तक लगातार किशोर कुमार के 151 गाने गाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था?
जवाब : श्रीकांत कृष्णन नायर

सवाल : चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
जवाब : अल्ट्रासोनिक वेव से

सवाल : ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब :मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल : Sinking fund क्या होता है
जवाब : Sinking fund सिंकिंग फण्ड एक तरह की निधि होती है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके.

सवाल : मरने के बाद शरीर का वजन कितना कम हो जाता है?
जवाब : इसका जवाब 21 ग्राम, कहा जाता है क्योंकि वेद-पुराणों के अनुसार आत्मा का वजन 21 ग्राम बताया गया है।

सवाल: सबसे पहले कोरोना वायरस किस डॉक्टर ने चेक किया?
जवाब: वुहान सेंट्रल अस्पताल में आंखों के डॉक्टर ली वेनलियांग ने सबसे पहले इस वायरस के बारे में बताया था।

सवाल : बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
जवाब : राईनहोल्ड मेसनेर

सवाल : वह क्या  है जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और खरीदने वाला खुद पहन नहीं सकता है?
जवाब: कफन

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago