संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी का एग्जाम हमारे देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है और यह परीक्षा कुल 3 चरणों में संपन्न होती है जिसमें से पहले तो राउंड में लिखित एग्जाम होता है और वही जो कैंडिडेट प्री और मेंस एग्जाम क्लियर करते हैं उन्हें फाइनल राउंड यानी कि इंटरव्यू के लिए भेजा जाता है और इंटरव्यू में कैंडिडेट की तर्कशक्ति आइक्यू लेवल और प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखा जाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ इसी तरह के इंपोर्टेंट सवाल और जवाब लेकर आए हैं जोकि प्रतियोगिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल : सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं , वे किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं ?
जवाब : मंगल और बृहस्पति के मध्य

सवाल : पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं ?
जवाब : ऑरियन नेबुला ( Orian Nebula )

सवाल : किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है ?
जवाब : नेप्च्यून के

सवाल: दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल, जो कागज से पतला और स्टील से मजबूत है. नाम बताइए?
जवाब: ग्राफीन

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील

सवाल: वाट्सअप किस साल लॉन्च किया गया था?
जवाब: 2009

सवाल: किस देश को ‘सूर्योंदय का देश’ कहा जाता है?
जवाब: जापान

सवाल: GPS का फुल फार्म क्या होता है?
जवाब: ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम

सवाल : वारंगल में अनुमाकोण्डा के हजार स्तंभो वाले मंदिर का निर्माण किस काकतीय शासक ने कराया था ?
जवाब : रुद्रदेव

सवाल : इल्तुतमिश द्वारा स्थापित “चालीसा दाल” को दिल्ली सल्तनत के किस शासक द्वारा समाप्त किया गया ?
जवाब : बलबन

सवाल : सिकंदर लोदी ने संस्कृत के किस ग्रन्थ का “फहरंगे सिकंदरी” के नाम से अनुमान करवाया ?
जवाब : आयुर्वेद

सवाल : विशव में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश कोन-सा है ?
जवाब : कनाडा

सवाल : जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाता है , तो तलाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती है ?
जवाब : अनुप्रस्थ

सवाल : ऋग्वेद में किस अपराध का सबसे अधिक उल्लेख किया गया है ?
जवाब : पशुओं की चोरी

सवाल : किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ?
जवाब : जलियाँवाला बाग हत्याकांड

सवाल: सर्वप्रथम ‘ इंडिया ‘ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
जवाब : ग्रीक

सवाल: प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अग था ?
जवाब : जम्बू द्वीप का

सवाल: भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है ?
जवाब : 82 ° 36 ‘ पूर्व देशांतर पर

सवाल: विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहाँ पाये जाते हैं ?
जवाब : बेरिंग सागर में

सवाल: बेसाल्ट के रूपान्तरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है ?
जवाब : एम्फीबोलाइट

सवाल: किस देश में भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहते हैं ?
जवाब : जापान

सवाल: भूकम्प की उत्पत्ति से सम्बन्धित प्रत्सास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
जवाब : रीड

सवाल: पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 किमी की ऊँचाई तक पाया जाता है ?
जवाब : 97 %

सवाल: वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है ?
जवाब : ठण्डी तथा शुष्क

सवाल: प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?
जवाब : केन्द्र में

सवाल: किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है ?
जवाब : संवहनीय वर्षा

सवाल: अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?

जवाब” अगर कोई गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का सेवन कर लेता है तो इससे नर्वस सिस्टम पर नकारात्मक असर पड़ता है| और यदि कोई पूरी बोतल पू लेता है तो उसे नशा होने से लेकर लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे बढ़ने की समस्या हो सकती है|

By Akash