Categories: विशेष

IAS Interview सवाल- वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी( UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों में संपन्न होती है और इन 3 चरणों में से सबसे कठिन इसका इंटरव्यू राउंड माना जाता है यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवार से कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में अच्छे -अच्छों की हालत खराब हो जाती है और वही इंटरव्यू में सवालों के जवाब बहुत ही समझदारी से देने होते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल :क्या चीज ऐसी है जो दो एक जैसी दिखती है एक साथ चलती है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है ?
जवाब: जूते दो है एक जैसे दीखते है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है.

सवाल :ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब: लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है.

सवाल : नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?
जवाब : रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)

सवाल : मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?
जवाब : 1995 में

सवाल : बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ?
जवाब : ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है

सवाल : लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
जवाब : बहलोल लोधी

सवाल : किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ?
जवाब : 42वे

सवाल : गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
जवाब : आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

सवाल : होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
जवाब : हनीमैन

सवाल : फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
जवाब : ऐथिलीन

सवाल : भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
जवाब : चैत्र

सवाल : भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल “अमरनाथ” स्थित है?
जवाब :जम्मू एवं कश्मीर

सवाल : विख्यात पर्यटन-स्थल “गुलमर्ग” भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
जवाब :कश्मीर

सवाल : रेल पथ के नैरो गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाब :2′ 6″

सवाल : किस देश को “उगते हुए सूरज की भूमि” कहाँ जाता है?
जवाब :जापान
सवाल : कौन सा शहर मध्य प्रदेश की राजधानी है?
जवाब :भोपाल

सवाल : कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?
जवाब :काबुल

सवाल : कौन सा शहर जापान की राजधानी है?
जवाब :टोकियो

सवाल : किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज़ कहा जाता है?
जवाब :ऊँट

सवाल : किस वर्ष में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?
जवाब :सन् 1869

सवाल : रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाब :1 मीटर

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?
जवाब :एशिया

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा देश है?
जवाब :रूस (Russia)

सवाल : मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
जवाब : आईसीआईसीआई

सवाल : 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : मैरी मैक गोवन डेविस

सवाल : ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
जवाब : गुजरात

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?
जवाब: सपना

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago