Categories: विशेष

IAS Interview सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो जिंदगी में दो बार मुफ्त मिलती है पर तीसरी बार नही

जैसा की हम सभी जानते है की यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लिखित पास करने के बॉस लास्ट राउंड में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और ये इंटरव्यू बहुत ही कठिन माना जाता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

 

सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘J’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवार है, जो अपने जैसे जानवर को डंक मारते हैं?
जवाब: मधुमक्खी

सवाल: ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाब: अल्बर्ट आइंस्टीन (थॉमर्स हर्वे ने वैज्ञानिक दिमाग चुरा लिया था

सवाल: भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
जवाब: आकार के हिसाब से राजस्थान और जनसंख्या के हिसाब उत्तर प्रदेश

सवाल: आम का उत्पादन सबसे ज्यादा कहां होता है?
जवाब: भारत

सवाल: पृथ्वी पर किस जानवर की सबसे बड़ी आंखें होती हैं?
जवाब: जायंट स्क्विड

सवाल: 13वीं –14वीं शताब्दी में भारतीय किसान किसकी खेती नहीं करते थे?
जवाब: मक्के की

सवाल: सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित की जाती है?
जवाब: कैरेट

सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम

 

सवाल: किस कीड़े का सिल्क स्टील से ज्यादा मजबूत होता है?
जवाब: स्पाइडर सिल्क

सवाल: ऐसा कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ?
जवाब: शहद

सवाल: ऐसा कौन-सा ग्रह है जिसका नाम भगवान के नाम पर नहीं रखा गया है?
जवाब: अर्थ

सवाल: कीड़ों का खून किस रंग का होता है?
जवाब: पीला

सवाल: किस देश में कुत्तों को पालना कानूनी अपराध है?
जवाब: आइसलैंड

सवाल: एक दिवसीय क्रिकेट मैं सबसे तेज़ 20 शतक लगाने वाले बलेबाज कौन है ?
जवाब: हाशिम अमला

सवाल: मठ, मंदिर व स्तूप किस धर्म से संबंधित हैं
जवाब: बौद्ध धर्म से

सवाल: बौद्ध के ग्रह त्याग का प्रतीक क्या है
जवाब: अश्व

सवाल: गौतम बौद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई
जवाब: कपिलवस्तु में

सवाल: ‘शून्यता का सिद्धांत ‘ किस बौद्ध दार्शनिक ने प्रतिपादित किया
जवाब: नागार्जुन

सवाल : ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब : ताजमहल को बनाने में लगभग 22 साल का समय लगा था

सवाल : भारत की तरफ से आईपीएल मे सबसे पहला शतक किस बल्लेबाज ने लगाया था?
जवाब : मनीष पांडे ने

सवाल : रोटी कौनसी गैस से फूलती है?
जवाब :रोटी कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की उपस्थिति के कारण फूलती है

सवाल : ई-स्पोर्ट्स के लिए दुनिया का पहला स्टेडियम किस देश में बनाया गया है?
जवाब :चीन

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद में पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने संबंधी प्रावधान का उल्लेख किया गया है?
जवाब :अनुच्छेद – 6 में

सवाल : भारतीय संविधान की गार्जियनशिप किसमें निहित है?
जवाब :सर्वोच्च न्यायालय में

सवाल : लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
जवाब :अनंत शयनम आयंगार

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो जिंदगी में दो बार मुफ्त मिलती है पर तीसरी बार नही
जवाब : दांत
Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago